मणिपुर हिंसा को लेकर संसद मे चल रहे मानसून सत्र को दौरान विपक्ष की नारेबाजी अभी जारी है। विपक्ष की बीजेपी से मणिपुर हिंसा पुर जवाबदेही की मांग को लेकर I.N.D.I.A गठबंधन की ओर से संसद में अविश्नास प्रस्ताव लाया गया है। जिसे लेकर अब विपक्ष के नेता और लोकसभा के सदस्या अधीर रंजन चौधरी ने मणिपुर हिंसा को लेकर बीजेपी की ओर से हो रही बयानबाजी पर नाराजगी जताई है। सोमवार को मणिपुर मुद्दे पर बीजेपी संसद में चर्चा करेगी।
क्या बोले अधीर रंजन?
संसद में मणिपुर मुद्दे पर हो रहे बवाल को लेकर विपक्ष के नेता अधीर गंजन चौधरी ने बीजेपी नेताओं के तीखे बयानों पर आपत्ती जताते हुए बीजेपी पर तंज कसे है। उन्होंने कहा कि हम लोग तो सांसदो का प्रतिनिधिमंडल को लेकर मणिपुर गए थे प्रधानमंत्री भी अपने घटक दलों के सांसदो को लेकर वहां जाए और फिर आकर हमसे टक्कर लें इसीलिए ही हमने अविश्नास प्रस्ताव दिया है। नेता ने आगे केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि पहले अविश्नास प्रस्ताव पर चर्चा होनी चाहिए उसेक बाद बाकी चीजों पर । साथ ही बोले कि जब अविश्नास प्रस्ताव पहले से लंबीत है तो इस पर चर्चा होनी जरूरी है दिल्ली वाले बिल पर चर्चा बाद में भी हो सकती है।
आप सांसद संजय सिंह राउत ने किया बड़ा दावा
आज संसद में मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र सरकार चर्चा करेगी वहीं विपक्ष की नारेबाजी अभी भी थमने का नाम नहीं लें रही है। तो वहीं अविश्नास प्रस्ताव को लेकर संजय राउत ने बड़ा दावा किया है उनका कहेना है कि दिल्ली अध्यादेश से जुड़ा विधेयक राज्यसभा में आकर गिर जाएगा और उन्होंने दिल्ली बिल को असंवैधानिक में घोषित किया है। वहीं इस कई सांसदो ने बिल को पेश करने को लेकर भी आपत्ति जताई है।
बीजेपी सांसद प्रवश वर्मा ने भी दिया बयान
मणिपुर मुद्दे पर संसद में हो रहे जोरदार हंगामे के बाद बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह लोग मणिपुर मुद्दे पर सिर्फ राजनिति कर रहे है जबकि इनको राजस्थान , छत्तीसगढ और बंगाल नहीं नजर आता है। आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री गृह मंत्री और रक्षा मंत्री लगातार इस विषय पर बात कर रहे है और साथ ही बयान भी दे रहे है। आगे विपक्ष पर हमला बोलते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि विपक्ष नहीं तय करेगी कब प्रधानमंत्री कब बोलेंगो और कब नहीं और यह सभ इस वजह से साथ है क्योकिं सभी भ्राष्टाचार से लिप्त है।