नई दिल्लीः राजधानी में AAP ओर BJP के बिच सियासी घमासान का सिलसिला जारी है. इस बीच शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र आयोजित किया गया. सीएम अरविंद केजरीवाल ने सदन के अंदर और बाहर बीजेपी और केंद्र पर जमकर निशाना साधा. फिर देर शाम BJP सांसद मनोज तिवारी और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
जिसमें उन्होंने न सिर्फ सीएम केजरीवाल द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब दिया, बल्कि कई आरोप भी लगाए. आदेश गुप्ता ने CM केजरीवाल पर दिल्लीवासियों को गुमराह करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, सभी को विधानसभा सत्र का इंतजार है. पिछले 10 दिनों से केजरीवाल सरकार पर आबकारी नीति (दिल्ली नई आबकारी नीति CBI जांच) को लेकर आरोप लग रहे हैं.
आदेश गुप्ता ने आगे कहा, इस पर न केवल चर्चा, बल्कि सभी सवालों के जवाब दिए देंगे. एक बार फिर दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए विधानसभा सत्र का इस्तेमाल किया, जो बेहद शर्मनाक है. सीएम ने विधानसभा सत्र को प्रोपेगेंडा सेशन के तौर पर इस्तेमाल किया है. केजरीवाल का यह चौथा ऐसा सत्र है, जिसमें उन्होंने जनता से जुड़े किसी भी विषय पर बात नहीं की.
भ्रष्टाचार के सवाल का जवाब नहीं दिया- आदेश गुप्ता
इसके बाद, AAP को प्रेस कांफ्रेंस पार्टी बताते हुए आदेश गुप्ता ने कहा कि विधानसभा सत्र में लोग केजरीवाल के भाषण को बड़ी उम्मीद से सुन रहे थे, लेकिन आबकारी नीति में भ्रष्टाचार को लेकर किसी सवाल का जवाब नहीं दिया गया. सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आबकारी नीति में भ्रष्टाचार के कारण खुद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का पुतला सड़क पर महिला, युवा और सामाजिक संगठनों द्वारा गली-गली में जलाए जा रहे हैं.
केजरीवाल मुद्दों को मोड़ने में माहिर हैं- मनोज तिवारी
सांसद मनोज तिवारी ने आगे कहा, स्वराज की बात करने वाले आज शराब राज चला रहे हैं. इसलिए वे मुद्दे को भटकाने के लिए तरह-तरह की बातें बना रहे हैं, क्योंकि सीएम केजरीवाल मुद्दों को मोड़ने में माहिर हैं. उन्होंने विधानसभा सत्र बुलाए जाने पर तंज कसते हुए कहा कि सबको उम्मीद थी कि शायद विधानसभा में दूध का दूध और शराब का शराब होना था. केजरीवाल और सिसोदिया ने दिल्ली का खजाना लूटने का काम किया, जो बेहद शर्मनाक है. केजरीवाल के भाषण को पुरानी घिसी-पिटी पीटी स्क्रिप्ट बताते हुए उन्होंने कहा कि शराब के कट्टर विरोधी महात्मा गांधी के सामने जाकर शराब में हुए भ्रष्टाचार के लिए गुहार लगाने और उसे सही बताने की बात केजरीवाल कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें – ‘ऑपरेशन लोटस’ को लेकर सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर इस तरह साधा निशाना