Delhi: कार चालक ने बोनट पर शख्स को 3KM तक घसीटा, बाल-बाल बची जान

दिल्ली (Delhi) में रविवार देर रात एक कार ने बोनट पर लटके हुए शख्स को 3 किलोमाटर तक घसीटा। ये कार बिहार के सांसद चंदन सिंह (MP Chandan Singh) बताई जा रही है। बता दें कि कार आश्रम चौक (Ashram Chowk) से निजामुद्दीन दरगाह की तरफ जा रही थी। इस दौरान...

दिल्ली (Delhi) में रविवार देर रात एक कार ने बोनट पर लटके हुए शख्स को 3 किलोमाटर तक घसीटा। ये कार बिहार के सांसद चंदन सिंह (MP Chandan Singh) बताई जा रही है। बता दें कि कार आश्रम चौक (Ashram Chowk) से निजामुद्दीन दरगाह की तरफ जा रही थी। इस दौरान बोनट पर शख्स लटका हुआ था। बोनट पर एक आदमी को लटकता देख पुलिस (Police) ने गाड़ी को रुकवा लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गाड़ी चालक चला रहा था और इस दौरान सांसद कार में मौजूद नहीं थे।

कार चालक बोनट पकड़े हुए युवक को करीब 2-3 किमी तक घसीटता रहा। अधिकारियों ने कहा कि चालक गाड़ी चला रहा था और सांसद घटना के समय मौजूद नहीं थे। वहीं कार चालक के खिलाफ रैश ड्राइविंग के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

वहीं पीड़ित युवक चेतन ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी चालक नशे में था। कार चालक ने मेरे वाहन को तीन बार ब्रश किया। इसके बाद मैं बाहर आया और कार के सामने खड़ा हो गया, लेकिन उसने गाड़ी चलानी शुरू कर दी और मैं बोनट पर लटक गया। मैं गाड़ी रोकने के लिए उससे विनती करता रहा, लेकिन उसने नहीं रोकी। रास्ते में एक पुलिस वैन ने जब यह सब देखा तो उसने तब तक पिछा किया जब तक कि वह रुक नहीं गई। एक अन्य वाहन से शूट किए गए एक वीडियो में पुलिस वैन के सामने बिहार पंजीकरण वाली कार को रुकते हुए देखा गया।

Exit mobile version