नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को सशस्त्र बल स्कूल का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि छात्रों को यहां अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. उन्होंने देश के लिए जीने-मरने की भावना को आत्मसात करने का आह्वान किया.
इस खास मौके पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे. इस दौरान उपमुख्यमंत्री मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, इसे एक साल में तैयार किया गया है और पहला बैच शुरू कर रहा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि छात्रों को यहां अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी.
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, मैंने छात्रों के साथ बातचीत की और पाया कि उनमें से 80 से 90 प्रतिशत सरकारी हैं, जबकि 10 से 15 प्रतिशत निजी स्कूलों से हैं. सशस्त्र बलों के लिए छात्रों को तैयार करने के लिए साइकोमेट्रिक टेस्ट, व्यक्तित्व विकास कार्यशालाएं और मॉक टेस्ट आयोजित किए जाएंगे.
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, आज Armed Forces Preparatory School का उद्घाटन किया. पूरा स्कूल देखा. क्या शानदार स्कूल बना है. देश के बेस्ट प्राइवेट स्कूल से भी बेहतर. शानदार classes, hostels, मेस आदि. सबको यहाँ बिल्कुल मुफ़्त शिक्षा. सब कुछ मुफ़्त. बच्चे खूब उत्साहित हैं.
भारतीय सेना में शामिल होकर देश सेवा की तैयारी अब दिल्ली के स्कूलों से शुरू होगी. सीएम ने कहा, दिल्ली में कोई सैनिक स्कूल नहीं था. हमने एक साल पहले तैयारी शुरू कर दी थी, लेकिन यह नहीं पता था कि स्कूल एक साल में तैयार हो जाएगा. मैं उन लोगों का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने एक साल के भीतर इस सपने को साकार कर दिखाया.
ये भी पढ़ें – अब दिल्ली में DTC बसों की कमान होगी महिलाओं के हाथ में, सीएम केजरीवाल ने की ये घोषणा