आज सुबह दिल्ली और एनसीआर में तेज हवा चली। जिसके बाद मानो पूरी दिल्ली ने धूल की चादर ओढ़ ली। इससे वायु गुणवत्ता पर भी काफी असर पड़ा। उड़ रही धूल से हवा में मिट्टी के कण मिल गए और दृश्यता घटकर 1,000 मीटर तक रह गई। मौसम विभाग ने तेज हवा और धूल उड़ने के पीछे की वजह पिछले पांच दिन से उत्तरपश्चिम भारत में तेज हवा, गर्मी, बारिश न होना बताया हैं।
बता दें कि दिल्ली की जो आज दशा थी। उससे दिल्ली और एनसीआर के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। आईएमडी के अनुसार, आज शाम तक बादल छाए रहेंगे। हालांकि हल्की बारिश से थोड़ी राहत मिल सकती हैं।
राजधानी दिल्ली में पिछले 4 दिनों में पारा 40 डिग्री तक पहुंच गया हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले 5 दिनों में यानी की रविवार तक पारा 44 डिग्री तक पहुंच जाएगा।