लखनऊ, उत्तर प्रदेश की की योगी सरकार शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, जिसके उलट हापुड़ के शिक्षा अधिकारी एसी कमरों में बैठकर सरकार के इस प्रयास को पलीता लगाते दिखाई दे रहे हैं। हापुड़ नगर पालिका परिसर में स्थित लक्ष्मी जूनियर हाईस्कूल की बत्ती भीषण गर्मी में विद्युत विभाग द्वारा काट दी गई है, जिसकी जानकारी Bsa को भी नहीं है।
नहीं जोड़ा बिजली का कनेक्शन
बत्ती कटने के कारण भीषण गर्मी में 200 से अधिक बच्चे गर्मी से बिलबिला रहे है। शिक्षा अधिकारी एसी कमरों मे बैठ कर ठंडक का लुत्फ़ उठा रहे हैं। स्कूल के अंदर बच्चे कमरों में बंद पंखों के नीचे हाथों में कलम की जगह किताब लेकर पढ़ने की जगह हवा करते रहते है। स्कूल की प्रधानाध्यापिका के लिखित अनुरोध के बावजूद विद्युत निगम के अधिकारियों ने कटा कनेक्शन नहीं जोड़ा है।
जल्द जुड़वा दिया जाएगा कनेक्शन
नगर पालिका हापुड़ के परिसर में लक्ष्मी जूनियर हाईस्कूल है। इसमें कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के सैकड़ों बच्चे पढ़ाई करते हैं। सोमवार को करीब एक महीने की छुट्टियों के बाद स्कूल खुले। यहां स्कूल की विद्युत निगम के अधिकारियों ने बिल जमा नहीं होने के कारण अचानक बत्ती काट दी गई। जिस कारण स्कूल में पढ़ने वाले 200 से अधिक बच्चों के पसीनें छूट गए।
स्कूलों के शिक्षकों ने अंदर कमरों से बहुत से बच्चों को बाहर बैठा लिया। अंदर भी बच्चे बंद पंखों के नीचे बैठे दिखाई दिए। भीषण गर्मी में बच्चों की परेशानी को देखते हुए स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने बीएसए को लिखित शिकायत दी उसके बावजूद भी एसी दफ्तर मे बैठने वाले अधिकारी बच्चों की सुध लेने नहीं पहुंचे वहीं मामले मे बीएसए का कहना है के मुझे आप के द्वारा ही जानकारी हुई है के स्कूल की बिजली काट दी गई है जल्द ही बिजली अधिकारियों से बात कर बिजली कनेक्शन जुड़वा दिया जाएगा।