Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
मछली का शिकार करने गए पिता-पुत्र की डूबकर मौत

मछली का शिकार करने गए पिता-पुत्र की डूबकर मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

बहराइच के थाना हुजूरपुर क्षेत्र मे सरयू के सिरौला रामघाट में मछली का शिकार करने गए पिता पुत्र की नदी में डूब कर मौत हो गई। मछली का शिकार करते समय डूबते पुत्र को बचाने के चक्कर में पिता भी गहरे पानी में चला गया और दोनों की डूबकर मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

बह गए बाप-बेटे

घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना हुजूरपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत भाटी कुंडा के धोबियनपुरवा निवासी वारिस अली 55 वर्ष पुत्र हिदायत अली, अपने बेटे गुलाम अली 35 वर्ष के साथ मछली का शिकार करने सरयू नदी के सिरौला राम घाट पर गए थे। जाल में फंसी मछली को निकालने नदी में उतरे गुलाम अली तेज धार में बहने लगे।

परिरजनों का बुरा हाल

बेटे को तेजधार में बहता देख पिता बेटे को बचाने के लिए नदी में कूद गया। लेकिन वह अपने बेटे को तो नहीं बचा सका और खुद डूब गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने शवों को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना पर नदी के किनारे सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। हालांकि पुलिस ने सभी को समझा-बुझाकर वहां से हटा दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version