अलीगढ़ के थाना लोधा इलाके की लेखराजपुर बहलोलपुर क्षेत्र में स्थित ललित अरोमा एक्सपोर्ट पिपरमेंट फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों ने टावर पर चढ़कर बमुश्किल अपनी जान बचाई। इस घटना में 4 मजदूर झुलस गए हैं। फैक्ट्री स्वामी ने काफी देर तक घटना को छुपाए रखा। लेकिन जब आग हद से अधिक भीषण हो गई, तब जाकर किसी प्रकार पुलिस व दमकल की टीम को सूचना मिली और मौके पर दमकल की करीब 6 गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।
कैसे लगी आग
आग में फंसे मजदूर ने बताया है कि वह फैक्ट्री में टावर पर वेल्डिंग का काम कर रहे थे। नीचे केमिकल के ड्रम भरे रखे हुए थे। वेल्डिंग का काम करते समय ऊपर से फायर चिंगारी केमिकल से भरे ड्रम के ऊपर आकर गिरी। जिससे धीरे-धीरे फैक्ट्री में आग लग गई। आग ने भीषण रूप ले लिया। मजदूरों के अनुसार उन्होंने टावर से उतर कर जान बचानी चाही, लेकिन आग ने पूरे टावर को अपने आगोश में ले लिया और मजदूर करीब 70 फीट ऊंचाई पर जान बचाने के लिए टावर पर चढ़ गए और किसी प्रकार वहां से रस्सी के सहारे मजदूर सुरक्षित फैक्ट्री के बराबर खेतों में कूदे, और उनकी जान बच सकी। घायलों का उपचार निजी अस्पताल में जारी है। हालांकि खबर भेजने तक फैक्ट्री स्वामी या कोई भी पुलिस व प्रशासनिक बयान सामने नहीं आया है।