Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
SP के मीडिया सेल ट्वीटर अकांउट पर FIR, महिला पत्रकार पर अभद्र टिप्पणी

SP के मीडिया सेल ट्वीटर अकांउट पर FIR, महिला पत्रकार पर अभद्र टिप्पणी व धमकी देने का लगा आरोप, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिनों में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के ट्विटर (Twitter) अकाउंट को लेकर दूसरी शिकायत दर्ज हुई है। अब सपा पार्टी के मीडिया सेल अकाउंट (@MediaCellSP) के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। दरअसल महिला पत्रकार पर अभद्र टिप्पणी करने और धमकी देने के आरोप में सपा मीडिया सेल के ट्विटर एकाउंट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। वहीं एफआईआर होने के बाद पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने दिया सख्त कार्रवाई का आश्वासन

वहीं जांच के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने और मामले पर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है। महिला पत्रकार दिव्या गौरव त्रिपाठी की तहरीर पर लखनऊ स्थित जानकीपुरम थाने मेंये एफआईआर दर्ज की गई है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल महिला पत्रकार ने आरोप लगाया है कि सपा के मीडिया सेल के ट्विटर अकाउंट से उसके परिवार पर गो-तस्करी करने का झूठा आरोप लगाया था। सपा के ट्विटर अकाउंट से लगातार अपमानजनक और अमर्यादित टिप्पणी की जा रही थी। जिसे लेकर महिला पत्रकार ने एफआईआर दर्ज कराई है। बता दें कि सपा मीडिया सेल के ट्विटर अकाउंट की ओर से पहले भी कई वरिष्ठ पत्रकारों, विपक्षी नेताओं व उनके परिवार पर अमर्यादित टिप्पणी की गई है।

बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने भी दर्ज कराई FIR

इससे पहले बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने भी अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट में एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्होंने अपनी शिकायत में सपा मीडिया सेल पर उनके परिवार पर अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया था। उन्होंने अपनी शिकायत में सपा के एक दिसंबर को किए गए एक ट्विटर का जिक्र भी किया, जिसमें उनके परिवार के खिलाफ आपत्तिजनत बातें कही थी।

Exit mobile version