पूर्वी दिल्ली के गाज़ीपुर लैंडफिल साइट में एक बार फिर आग लग गई है। फायर अधिकारियों की मानें तो फायर की 8 गाड़ी मौके पर भेजी गई हैं, जो लगातार इस आग को काबू पाने में लगी हुई है। लेकिन अभी इस आग पर काबू नहीं पाया गया है। फायर की चार गाड़ियों को और बुलाया गया है।
दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों का कहना है कि 1:40 पर आपकी कॉल उन्हें प्राप्त हुई थी। आग पर अभी काबू नहीं पाया गया है। आसपास के इलाके में काफी धुंआ है जिसके कारण आसपास के रहने वाले लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। तकरीबन 3 घंटे से भी ज्यादा का समय बीत चुका है पर आप पर अभी भी काबू नहीं पाया गया है। पांच अधिकारी आग बुझाने की पूरी मशक्कत कर रहे हैं।
अगर यहां के स्थानीय लोगों की मानें तो वह कहते हैं कि यहां पर आए दिन आग लगती ही रहती है। हम लोगों को चाहे बच्चे हो या बुजुर्ग सांस लेने में काफी दिक्कत आती है और जब कभी हम डॉक्टर के पास अपना चेकअप कराने जाते हैं तो डॉक्टर एक्स-रे करने के बाद हमें यही बोलता है कि आप लोगों को टीवी की शिकायत है। इस हफ्ते के आसपास जितने भी घर हैं। अधिकतर लोगों को टीवी की शिकायत बताई जाती है यहां के लोग यह कहते हैं कि जितनी जल्दी हो सके लैंडफिल साइट को खत्म कर देना चाहिए।