यूपी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है । पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है । माना जा रहा है कि आज दोपहर 3 बजे वो बीजेपी का दामन थाम सकते हैं । यूपी में आरपीएन सिंह कांग्रेस का बड़ा चेहरा माने जाते थे । कांग्रेस ने 2022 विधानसभा चुनाव के लिये आरपीएन सिंह को अपना स्टार प्रचारक भी बनाया था । जानकार बता रहे हैं कि बीजेपी उन्हें यूपी विधानसभा चुनाव में उतार सकती है ।
आरपीएन सिंह कुशीनगर के शाही सैंथवार परिवार से संबंध रखते हैं । मनमोहन सरकार में उन्हें केंद्रीय गृह राज्यमंत्री बनाया गया था । कांग्रेस ने उन्हें कई राज्यों का प्रभारी बनाया था । वर्तामान में उनके पास झारखंड का प्रभार था, जहां सहयोगी दल झामुमो के साथ कांग्रेस की सरकार है । इनके पिता सीपीएन सिंह भी कांग्रेसी थे । वह कुशीनगर से सांसद भी रहे थे । उन्हें 1980 में इंदिरा सरकार में रक्षा राज्यमंत्री बनाया गया था ।
आरपीएन सिंह पडरौना से 1996 में पहली बार विधायक चुने गए । जिसके बाद 2009 तक वह विधायक रहे । 2009 में कुशीनगर से लोकसभा सांसद बने । आरपीएन सिंह का पूरा नाम कुंवर रतनजीत प्रताप नारायण सिंह है । उन्हें पडरौनामें राजा साहेब कह कर बुलाया जाता है ।