गाजियाबाद में आम चोरी मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा था जेल, मामले में हुआ खुलासा

गाजियाबाद के निवाड़ी थाना क्षेत्र से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां हाल ही में बाग में रखी हुई आम से भरी हुई 97 पेंटियां चोरी कर ली गई थी।जिसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए सब्जी मंडी के आढती सहित 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आम से भरी हुई पेंटियां भी बरामद कर ली गई थी।

पुलिस पर लगाए ये आरोप

मोदीनगर सब्जी मंडी में आढती महराज ने पत्रकार वार्ता करते हुए पत्रकारों को बताया कि आम की जो पेटियां पुलिस ने बरामद कर अपनी पीठ थपथपाई है वह सभी पेटियां मंडी के दूसरे व्यापारी व अन्य बाग से लाकर बरामदगी में दिखाई है। जबकि उनका कोई लेना देना नहीं है। पुलिस ने जबरन मंडी में घुसकर अन्य दुकानदारों का माल उठाकर बरामदगी में सबूत के तौर पर पेश कर दिया। इसके साथ ही उन्हें भी बेवजह जेल भेजा गया।

उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं था क्योंकि सब्जी मंडी में आने वाले माल की कोई रसीद नहीं होती है और ना ही कोई पक्का बिल होता है। जिससे यह पहचान हो सके कि माल चोरी का है या फिर किसान का है। जबकि पुलिस ने सही तरीके से जांच ना करके आढती का उत्पीड़न किया है। आढती मेहराज ने यह भी कहा कि यदि दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होती है। मामले की सही से जांच नहीं की जाती है तो वह आने वाले दिनों में मंडी समिति की ओर से मंडी बंदी का ऐलान करेंगे।

 

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

Exit mobile version