Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
GIS: दुग्ध उत्पादन में यूपी-ब्राजील बनाएंगे अपनी वैश्विक पहचान, प्रदेश में

GIS: दुग्ध उत्पादन में यूपी-ब्राजील बनाएंगे अपनी वैश्विक पहचान, प्रदेश में दुग्ध अनुसंधान केंद्र खोलने के प्रस्ताव पर जल्द लगेगी मुहर- ब्रजेश पाठक

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर इन दिनों यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ब्राजील के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने विभिन्न व्यापारिक सेक्टरों के उद्यमियों से मुलाकात के साथ ही डेयरी और पशुपालन से जुड़े उद्यमियों और वैज्ञानिकों के साथ एक विशेष सत्र में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बातचीत की।

दुग्ध उत्पादन में यूपी-ब्राजील बनाएंगे अपनी वैश्विक पहचान

वहीं उन्होंने उत्तर प्रदेश में दुग्ध अनुसंधान केंद्र खोलने के लिए प्रस्ताव रखा गया है। जिसपर जल्द मुहर लगने की उम्मीद है। जिसके बाद दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश और ब्राजील अपनी विशेष वैश्विक पहचान बनाएंगे।

बता दें की सोमवार यानी की 12 नवंबर को डेयरी और पशु पालन उद्योग से जुड़े उद्यमियों के साथ विशेष सत्र के दौरान यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की अध्यक्षता में इस साझेदारी का ब्लूप्रिंट तैयार हुआ। जिसपर जल्द ही औपचारिक मुहर लग जाएगी। इस बात की जानकारी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दी है।

करीब 40 वर्ष पहले गिर गाय भारत से ब्राजील आई थी

डिप्टी सीएम यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर ब्राजील के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि आज से करीब 40 वर्ष पहले गिर गाय भारत से ब्राजील आई थी। ब्राजील के वैज्ञानिकों ने इस ब्रीड में जेनेटिक बदलाव कर एक नई नस्ल तैयार की थी जो अब 25 से 80 लीटर तक दूध दे रही है। इस कड़ी में डिप्टी सीएम ने ब्राजील के दिग्गज वैज्ञानिक प्रो. रुनालदो से यूपी में भी एक रिसर्च सेंटर खोलने का अनुरोध किया। सीएम ने बताया कि बहुत जल्द इस पर कार्य शुरू हो जाएगा।

विशेष चर्चा के दौरान सीएम ने उन्होंने बताया कि भारत विश्व का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश है। ब्राजील और यूपी डेयरी के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर काफी अच्छा काम कर सकते हैं। ब्राजील के वैज्ञानिक डॉ. एस. गुस्ताओ, प्रो. फर्नांडो, प्रो. रूडालोफा भी इस चर्चा के दौरान शामिल रहे।

Exit mobile version