Lucknow: यूपी की राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में तीन जून को यानी आज ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (Ground Breaking Ceremony) में आने वाले मेहमानों के लिए लखनऊ को रानी की तरह सजा दिया गया है. डीएम अभिषेक प्रकाश ने गोमती की सफाई का जिम्मा नगर निगम और सिंचाई विभाग को सौंपा था, आपको बता दे की गोमती नदी एकदम लकदक नजर आ रही है। इसके लिए गोमती बैराज से लोहिया पथ और इसके आसपास नदी में फैली जलकुंभी हटवाई गयी और सफाई भी जोरो शोरो से हुई है। इसके साथ बैराज के आसपास नदी में गिरने वाली तीन नालों को तीन तरफ से ग्रीन व्यू कटर से ढक दिया गया।

पीएम नरेंद्र मोदी लामार्ट्स ग्राउंड हेलिपैड से लोहिया पथ होते हुए गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचेंगे और इसी रास्ते से वापस आएंगे. लामार्ट्स ग्राउंड से गोल्फ क्लब चौराहे और आईजीपी तक सड़क के दोनों ओर और डिवाइडर की पट्टियों को थर्मोप्लास्टिक पेंट से नया लुक दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को लखनऊ में 80 हजार करोड़ रुपये से अधिक लागत की 1406 परियोजनाओं की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री सुबह 10 बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर विशेष विमान के जरिए पहुंचेंगे. इस दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी करेंगे. सरकारी बयान के मुताबिक, पीएम मोदी सुबह लगभग 11 बजे यूपी की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का हिस्सा बनेंगे.
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के दौरान प्रधानमंत्री 80,000 करोड़ रुपये से अधिक की 1406 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. परियोजनाओं में कृषि और संबद्ध, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स, एमएसएमई, विनिर्माण, अक्षय ऊर्जा, फार्मा, पर्यटन, रक्षा एवं एयरोस्पेस, हथकरघा तथा कपड़ा आदि जैसे विविध क्षेत्र शामिल हैं. इस समारोह में देश के उद्योग जगत के दिग्गज शामिल होंगे.
आपको बता दे की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के मेहमानों के लिए उद्योग विभाग ने सभी फाइव और थ्री स्टार होटलों के कमरे बुक कराये है। देश-विदेश से आने वाले निवेशकों को यही ठहराया गया है। राज्य संपत्ति विभाग और अन्य सरकारी विभागों के गेस्ट हाउस भी बुक किये गए है। इसके साथ पुलिस महकमे की ओर से चिह्नित होटलों और गेस्ट हाउस में आगंतुकों की सुरक्षा के लिए फूलप्रूफ प्लान तैयार किया है।