गुजरात में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद पार्टीयों में सरगर्मी बढ़ गई हैं। राज्य में दो चरण में चुनाव होंने हैं। बुधवार को गुजरात विधानसभा चुनाव में टिकटों के बंटवारे को लेकर दिल्ली में भाजपा सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC) की मीटिंग रात 11:30 बजे तक चली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बैठक में पहुंचे थे। मीटिंग से पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, पूर्व डिप्टी CM नितिन पटेल और सीनियर विधायक भूपेंद्र सिंह चुडास्मा ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। इन दोनों नेताओं के अलावा कई और बड़े नाम सामने आए हैं जिन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। वहीं विजय रुपाणी और नितिन पटेल ने अपने फैसले को लेकर लेटर भी जारी किया है।
नए युवाओं को जिम्मेदारी देनी चाहिए- रूपाणी
विजय रुपाणी ने अपने फैसले के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, इस बात की जानकारी दिल्ली तक पहुंचा दी है। सभी के सहयोग से 5 साल तक सीएम रहा, इस चुनाव में नए कार्यकर्ताओं को मौका मिलना चाहिए, चुने गए उम्मीदवारों को जिताने के लिए हम काम करेंगे। पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल के साथ रुपाणी सरकार में मंत्री रहे 8 नेताओं ने भी चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। रूपाणी सरकार में मंत्री रहे भूपेंद्र सिंह चुडासमा, प्रदीप सिंह जडेजा, सौरभ पटेल, विभारी बने दवे, कौशिक पटेल, योगेश पटेल, वल्लभ काकडिया भी चुनाव नहीं लड़ेंगे।
विधायक भूपेंद्र सिंह चुडासमा ने चुनाव लड़ने से किया इनकार
इसके अलावा वरिष्ठ भाजपा विधायक भूपेंद्र सिंह चुडासमा ने भी चुनाव लड़ने से इनकार किया है। चुडासमा ने कहा, मैं विधानसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को इस संबंध में बता दिया है। मैंने तय किया है कि अन्य कार्यकर्ताओं को अवसर मिलनी चाहिए। मैं अब तक 9 बार चुनाव लड़ चुका हूं। मैं पार्टी का आभार व्यक्त करता हूं। इसके अलावा विधायक प्रदीप सिंह जडेजा भी चुनाव नहीं लड़ेंगे। जडेजा ने कहा, मैं वटवा विधानसभा सीट का विधायक हूं। मुझे पार्टी द्वारा चार बार विधायक और राज्य मंत्रिमंंडल में मंत्री के रूप में काम करने का एक बड़ा अवसर दिया गया है। में स्वेच्छा से अगला विधानसभा चुनाव 2022 में नहीं लड़ना चाहता।
देखा जाए तो इन नेताओं ने चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा ऐसे वक्त पर की है जब भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दिल्ली में हुई है। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और ओपी माथुर के अलावा गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल शामिल हुए।
वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा और केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया भी पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल हुए। बताया जा रहा है कि इसमें गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश चुनाव को लेकर रणनीति पर भी मंथन हुआ।
गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी
इसी बीच खबर आ रही है कि गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। 182 सीटों वाले गूजरात में बीजेपी की पहली लिस्ट में 160 नाम है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को घाटलोडिया से टिकट दिया गया है। वे इसी सीट से मौजूदा विधायक है। वहीं क्रिेकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा को जामनगर नॉर्थ से टिकट गया है। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को विरमगाम से पार्टी ने मैदान में उतारा है।
बीजेपी के कुछ अहम उम्मीदवार
- गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को घाटलोडिया से टिकट
- वीरमनाम से हार्दीक पटेल को मिला टिकट
- मांंडवी सीट से अनुरिद्ध भाई चुनाव लड़ेंगे।
- आबड़ासा से प्रद्युम्न सिंह
- गांधीधाम से मालतीबेन माहेश्वरी को टिकट मिला
- दसाड़ा से पुरुषोत्तम भाई परमार चुनाव लड़ेंगे
- मोरबी से कांति लाल अमृतिया को कैंडिडेट बनाया गया
- जामनगर उत्तर से रिवाबा रविंद्र सिंह जाडेजा को टिकट मिला
- राजौला सीट से हीरा बाई को उम्मीदवार बनाया गया था।
- कालवाड़ से वेग जी भाई चुनाव लड़ेंगे
- तलाला से भगवान भाई को टिकट मिला है।
- जामनगर दक्षिण से रणछोड़ को टिकट मिला
- अंकलेश्वर से ईश्वर सिंह ठाकोर पर दांव लगाया गया है।
- सूरत उत्तर से कांति भाई को टिकट
- भुज से केशव लाल पटेल
- अंजार सीट से त्रिकम भाई झांगा
- रापड़ से वीरेंद्र जडेजा
- गोंडल विधानसभा सीट से गीता जडेजा
- पोरबंदर सीट से बाबू भाई पोखरिया
- जानूगढ़ से संजय भाई कोरड़िया
- मांगरोल से भगवान जी भाई
- सोमनाथ से मान सिंह को टिकट
- उना से केसी राठौड़ को कैंडिडेट बनाया
बीजेपी की लिस्ट की बड़ी बातें
- बीजेपी ने 182 में से 160 नामों का ऐलान कर दिया। इनमें से 84 नाम पहले चरण के उम्मीदवारों के है।
- मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल घाटलोदिया से चुनाव लड़ेंगे
- बीजेपीने 38 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए है।
- लिस्ट पर मोरबी हादसे ता भी असर दिखा। बीजेपी ने मौजूदा विधायक और मंत्री ब्रिजेश मेरजा का टिकट काट दिया है।उनकी जगह कांति अमृतिया को टिकट मिला हैं। अमृतिया हादसे में लोगों को बचाते हुए नजर आए थे
- हार्दिक पटेल को विरमगाम से टिकट मिला है.
- क्रिकेटर रविन्द्र जाडेजा की पत्नी रिवाबा जामनगर नॉर्थ से टिकट
- 2017 में कांग्रेस से चुनाव लड़े 7 उम्मीदवारों को बीजेपी ने इस बार टिकट दिया है.
- बीजेपी की लिस्ट में 14 महिलाओं का नाम शामिल है.