उत्तर प्रदेशः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने हापुड़ (Hapur) पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी आदित्नाथ (CM Yogi Adityanath) हापुड़ में संयुक्त जिला अस्पताल सहित 810 करोड़ की 274 परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किया.
मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विकास की सोच का ही परिणाम है कि दिल्ली से हापुड़ और मेरठ की दूरी अब कम हो गई है. विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसके अलावा सीएम योगी ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के साथ युवाओं को जोड़ते हुए अगले पांच साल में राज्य के हर परिवार के एक युवा को नौकरी देने की घोषणा की.
इस दौरान आयोजित जनसभा में सदर विधायक विजयपाल आढ़ती (MLA Vijaypal Arhti) की फिसले जुबान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, विधायक विजयपाल ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी आज पूरी दुनिया को आपके देश पर गर्व है, मोदी जी के राज में लोग भूखे तो सोते हैं, लेकिन जब वे उठते हैं तो कोई भूखा नहीं रहता है, सभी को रोटी मिलती है.
ये भी पढ़ें –
UP: सीएम योगी को Supreme Court से बड़ी राहत, हेट स्पीच मामले में याचिका खारिज