हाल ही में भारतीय टीम में वापसी करने वाले और Ireland दौरे पर टीम की कमान संभालने वाले हार्दिक पांड्या(Hardik pandya) ने भारतीय टीम के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा(Rohit sharma) को गाली दी है, जिसका Video सेशल मीडिया पर जमकर Viral हो रहा है। मामला भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे T20I मुकाबले की है, ये मैच 10 जुलाई 2022 को खेला गया।

जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वह मैच की Live Streaming का Screen Reacord वीडियो है जिसमें फील्ड सैट करने को लेकर हार्दिक पांड्या(Hardik pandya), रोहित शर्मा(Rohit sharma) के ऊपर बेहर अशोनीय शब्दों को इस्तेमाल कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर #HardikabusedRohit –
ये वीडियो जैसे लोगों ने देखना और शेयर करना शुरू किया वैसे ही सोशल मीडिया पर #HardikabusedRohit का हैशटैक ट्रैंड कर रहा है।
कई लोगों ने तो सोशल मीडिया पर साफ साफ लिखा है कि 1 IPL जीतने के बाद शायद हार्दिक पांड्या(Hardik pandya) अपने आप को कुछ ज्यादा ही महान मानने लगे हैं, क्योंकि बीच मैदान में टीम के कप्तान से आप इस तरह की भाषा में बात नहीं कर सकते।
वीडियो देखकर साफ लग रहा है कि रोहित की फील्ड से हार्दिक संतुष्ट नहीं हैं और वे खुद फील्डर को समझाते हुए रोहित के बारे में अभर्द भाषा का प्रयोग कर रहे हैं।