हाथरस जिले की मैण्डू नगर पंचायत की निर्दलीय प्रत्याशी मीनू गुप्ता के खिलाफ हाथरस जंक्शन पुलिस ने आदर्श आचार संहिता उल्लंष्घन का मुकदमा दर्ज कर लिया है। वह बिना अनुमति के प्रचार कर रही थी।
नगर निकाय चुनाव में प्रचार प्रसार शोर पकड़ता जा रहा है। मैण्डू में चतुर्भज गुप्ता उर्फ चतुरा की पत्नी मीनू गुप्ता निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ रही है। सोशल मीडिया पर मीनू गुप्ता के चुनाव प्रचार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद हाथरस जंक्शन पुलिस ने मीनू गुप्ता के खिलाफ आचार संहिता उल्लंष्घन का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हाथरस जंक्शन प्रभारी ग्रीश चंद का कहना है कि बिना अनुमति के कोई भी व्यक्ति प्रचार नहीं कर पायेगा। अनुमति भी केवल पांच लोगों की है।
सट्टा किंग चतुरा की पत्नी है मीनू गुप्ता
हाथरस में सट्टा किंग के नाम से मशहूर चतुर्भुज गुप्ता उर्फ चतुरा की पत्नी मीनू गुप्ता हाथरस जिले की नगर पंचायत मेडु से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रही हैं। चतुरा के खिलाफ दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं। अभी कुछ दिन पूर्व चतुरा के दो बेटों पर भी आपराधिक मामले दर्ज हुए और दोनो व
बेटे जेल गए।