Himachal Politics: हिमाचल विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस (Congress) के सत्ता में आते ही अटल टनल पर राजनीति शुरू हो गई है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) ने 5 दिन में कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के नाम वाली शिलान्यास पट्टिका लगाने के निर्देश दिए है. इसको लेकर अब कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने आ गए है.
दरअसल हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकार ने आपने सत्ता के दौरान अटल टनल (Atal Tunnel) के बाहर लगी सोनिया गांधी के नाम वाली शिलान्यास पट्टिका को हटा दिया था. फिर इससे नाराज होकर कांग्रेस जिला लाहौल स्पीति के अध्यक्ष जियाचेन ठाकुर ने इस संबंध में केलांग पुलिस व मनाली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरि चंद शर्मा ने मनाली पुलिस में FIR दर्ज करायी थी.
पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई शिकायत में बताया गया कि, मनमोहन सरकार में सोनिया गांधी द्वारा 28 जून 2010 को अटल सुरंग की आधारशिला रखी गई थी और उद्घाटन के दिन ही शिलान्यास पट्टिका को हटा दिया गया था. सोनिया ने मनाली के धुंडी में रोहतांग सुरंग परियोजना की आधारशिला रखी थी. लेकिन अब सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए है.
शिलान्यास पट्टिका को पांच दिनों में लगाने के दिए आदेश
दरअसल, शिमला में विधायकों के साथ सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ हुए एक बैठक में लाहौल-स्पीति विधायक रवि ठाकुर ने अटल टनल रोहतांग का शिलान्यास करने का मामला उठाया था. इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अधिकारियों को आदेश जारी करते हुए कहा कि अटल टनल रोहतांग का शिलान्यास पट्टिका पांच दिनों के भीतर पुन: स्थापित किया जाए.
इसे भी पढ़ें – Rajasthan: राहुल गांधी की Bharat Jodo Yatra में शामिल हुए RBI के पूर्व गवर्नर, क्या है आगे की फ्यूचर स्ट्रेटेजी