भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का हुआ एक्सीडेंट। दिल्ली से रुड़की अपने घर के लिए आ रहे थे ऋषभ पंत। दुर्घटना में पंत गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस हादसे में पंत के सिर और पैर में चोट लगी है। हालांकि उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही। हादसे की बाद उन्हे देहरादून के मैक्स अस्पताल लाया गया है।
घर जाने के दौरान हुआ हादसा
क्रिकेटर जगत से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां दिल्ली से रुड़की अपने घर के लिए आ रहे भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का देर रात गुरुवार को रुड़की में एक्सीडेंट हो गया है। एक्सीडेंट इतना भयानक था की उनकी कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में आग लग गई। बताया जा रहा है कि कार दुर्घटना के वक्त ऋषभ पंत दिल्ली से देहरादून एक्सप्रेसवे के जरिये रुड़की स्थित अपने घर जा रहे थे। तभी रास्ते में उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। हादसे में ऋषभ पंत को गंभीर चोटें आई हैं। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि डिवाइडर से टकराने के बाद उनकी कार पलट गई। मौके पर मौजूद वहां के लोगों ने उन्हें कार से बाहर निकाला। और उन्हे देहरादून के मैक्स अस्पताल लाया गया है।
डिवाइडर से टकराकर कार अनियंत्रित होकर पलट गई
खबरो के अनुसार, बताया जा रहा है कि दिल्ली से घर लौटते समय रुड़की के नारसन बार्डर पर हम्मदपुर झाल के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई थी।डॉक्टरों के मुताबिक, ऋषभ के सिर और माथे पर चोट आई है। बताते चलें की ऋषभ पंत की कार डिवाइडर से टकराई थी। इस दौरान कार जब डिवाइडर से टकराई तो कार पलट गई और ऋषभ पंत अंदर ही फंस गए। जिसके बाद वह कार का शीशा तोड़कर बाहर निकले।पंत की कार की जो तस्वीर सामने आई है उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये हादसा कितना भयानक रहा होगा।
सूचना मिलते ही पास पड़ोस के साथ क्रिकेटर भी वहां पहुंचे।साथ ही पुलिसकर्मी और एंबुलेंस भी आई औऱ उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
छुट्टियां मनाने रुड़की जा रहे थे ऋषभ
बता दें कि, टीम इंडिया के खिलाड़ी ऋषभ पंत शुक्रवार सुबह छुट्टियां मनाने अपने घर रुड़की जा रहे थे। इस दौरान नारसन बार्डर पर हम्मदपुर झाल के पास उनकी कार अनियंत्रित हो गई। उनकी मर्सिडीज कार सड़क किनारे लगे रेलिंग को तोड़ते हुए खंभों से टकराकर पलट गई। हादसे के बाद उनकी कार में आग लग गई।हादसे के बाद आसपास के लोग एकत्रित हो गए और बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।