भीम आर्मी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं का जमकर प्रदर्शन, नेता की सुरक्षा के लिए जेड प्लस सुरक्षा की मांग की

भीम आर्मी (Bhim Army) चीफ चंद्रशेखर आजाद पर बीते दिन जानलेवा हमला हुआ। जिसके बाद यूपी पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। इस केस को लेकर पुलिस ने अब तक चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। वहीं दूसरी ओर सहारनपुर पुलिस ने हमले में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद की है। गौरतलब है कि बीते दिन 28 जून को देवबंद में भीम आर्मी चीफ के ऊपर फायरिंग की गई। इस दौरान गोली उनसे छू कर निकली और उनकी जान बाल-बाल बची। अब चंद्रशेखर आजाद पर हमले के विरोध में बहराइच में आज भीम आर्मी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने अंबेडकर पार्क पर एकत्रित होकर जमकर प्रदर्शन किया।

सुरक्षा की मांग की

आज यानी 29 जून को चंद्रशेखर आजाद पर हमले के विरोध में बहराइच में आर्मी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने अंबेडकर पार्क पर एकत्रित होकर जमकर प्रदर्शन किया। ये प्रर्दशन देवी पाटन मंडल प्रमुख संतोष कुमार राज की अध्यक्षता में चला। वहीं भीम आर्मी ने ज्ञापन के माध्यम से भीम आर्मी चीफ चंद्र शेखर आजाद को जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराई जाने की मांग की। आपको बता ने भीम आर्मी ने राष्ट्रपति को संबोधित मांगों का ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा है। इसके साथ ही मांग की है कि मामले में शामिल दोषियों के विरुद्ध जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।

इसके साथ ही भीम आर्मी द्वारा कहा गया है कि अगर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो इसका अंजाम पूरा उत्तर प्रदेश और देश देखेगा। क्योंकि एक ऐसे नेता पर हमला हुआ है जो हर एक दलित समाज के बच्चे और बच्चियों के साथ खड़े हैं।

 

 

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

 

 

Exit mobile version