Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
T20 मैच में इस खिलाड़ी ने बनाए 77 गेंदों में नाबाद 205 रन, 22 छक्कों और 17 चौकों की मदद से रचा इतिहास

T20 मैच में इस खिलाड़ी ने बनाए 77 गेंदों में नाबाद 205 रन, 22 छक्कों और 17 चौकों की मदद से रचा इतिहास

जो इंटरनेशनल क्रिकेट में कभी नहीं हुआ, जो दुनिया की नंबर एक टी20 लीग IPL के इतिहास में कभी नहीं हुआ, जो टी20 में पहले ना देखा ना सुना वो काम अब हो गया है।

भारतीय टीम के खिलाफ 2019 में टेस्ट डेब्यू करने वाले रहकीम कार्नवाल(Rahkeem cornwall) ने T20 क्रिकेट में करिश्मा कर दिया है, वैसे तो रहकीम एक टेस्ट प्लेयर हैं और वेस्ट इंडीज की टीम के लिए उन्होने सिर्फ टेस्ट मैच ही खेले हैं लेकिन वे वेस्ट इडीज T20 लीग के साथ साथ घरेलू क्रिकेट भी खेलते हैं। अब इसी T20 क्रिकेट में उन्होने एक करिश्मा कर दिया जिससे दुनिया भर में उनकी चर्चा हो रही है, उन्होने एक मैच में मात्र 77 गेंदों में 205 रन बनाए हैं, इस पारी में उन्होने 22 छ्क्के और 17 चौके भी लगाए।

कार्नवाल अपने वजन को लेकर भी पहले चर्चाओं में रहे थे क्योंकि एक ओर क्रिकेट में फिटनेस पर खास ध्यान दिया जाता है वहीं कार्नवल का वजन 140 किलो है वहीं उनकी लंबाई भी 6 फीट 6 इंच है। बहुत से आलोचकों ने उनके वजन को लेकर कई बार मजाक भी बनाया है लेकिन कार्नवाल ने अपने खेल से सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है।

बता दें अमेरिका के अटलांटा में अटलांटा ओपन टी20 लीग खेली जा रही है, बुधवार 5 अक्टूबर को  यहां अटलांटा फायर और स्क्वायर ड्राइव टीम के बीच मुकाबला हुआ, इसी मैच में अटलांटा फायर की ओर से खेलते हुए रहकीम कार्नवाल(Rahkeem cornwall) ने दोहरा शतक ठोक डाला, सलामी बल्लेबाज कार्नवाल ने पहले तो मात्र 43 गेदों में अपना शतक पूरा किया उसके बाद कुल 77 गेंदों में 205 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें उन्होंने 17 चौके और 22 छक्के लगाए।

इस मैच में अटलांटा फायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 326 रन बनाए जिसके जवाब में विरोधी टीम स्क्वायर ड्राइव मात्र 154 रन ही बना पाई।

रहकीम हैं 360 डिग्री प्लेयर –

हाल ही में खुद रहकीम कार्नवाल ने यह दावा किया था कि वे 360 डिग्री खिलाड़ी हैं, उन्होने कहा था कि वे हिटिंग की प्रैक्टिस नहीं करते हैं,यह अनका नेचुरल गेम है” ।

क्रिकेट में 360 डिग्री खिलाड़ी उस खिलाड़ी को कहा जाता है जो मैदान पर हर दिशा में रन बानाने की काबीलियत रखता है इसके सबसे अच्छे उदाहरण दक्षिण अफ्रीका पूर्व खिलाड़ी AB De villiers हैं, इनके अलावा भारत के सूर्यकुमार यादव को भी 360 डिग्री खिलाड़ी माना जाता हैं।

रहकीम कार्निवाल के T20 करियर की बात करें तो उन्होने अब तक कुल 66 टी20 मैच खेले हैं जिनमें  उन्होेने 147.49 की स्ट्राइक रेट से 1146 रन बनाए हैं। सभी मैचों में रहकीम को ये विस्फोटक रूप देखने को नहीं मिलता लेकिन अब एक ही मैच में 205 रनो की पारी खेलकर रहकीम कार्निवाल ने दुनियाभर के लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।

Exit mobile version