Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
IND vs AUS 4th Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट में शामिल हुए प्रधानंमत्री मोदी, सभी खिलाड़ियों से मिलाया हाथ, गाया राष्ट्रगान

IND vs AUS 4th Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट में शामिल हुए प्रधानंमत्री मोदी, सभी खिलाड़ियों से मिलाया हाथ, गाया राष्ट्रगान

गुरूवार 9 मार्च को गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज का चौथा मैच शुरू हुआ। मैच को शुरू करवाने के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खुद प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई PM एंथनी अल्बानेज के साथ मैदान में कदम रखा और सभी खिलाड़ियों के साथ समय बिताया। प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ पहले स्टेड सांझा किया इसके बाद वे मैदान में गए जहां दोनों टीमों के खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री ने हाथ मिलाया और राष्ट्रगान में साथ खड़े रहे।

क्रिकेट मैच से क्या संदेश देना चाहते हैं प्रधानमंत्री –

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूं ही स्टेडियम का दौरा कर टीम का हौसला नहीं बढ़ाया बल्कि इसके पीछे पीएम मोदी की बड़ी सोच छिपी हुई है। दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दोस्ती का पैगाम दुनिया तक पहुंचाने के लिए इस मौके को चुना क्योंकि 1947 से देश की आजादी के साथ ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट खेलना शुरू हुआ था, जिस दोस्ती को 75 साल पूरे हो चुके हैं। क्रिकेट की इसी दोस्ती के 75 साल पूरे होने की खुशी में दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने मिलकर टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में अपनी-अपनी टीमों से मुलाकात की, साथ में राष्ट्रगान गाया और मैच का लुफ्त उठाया।

चौथे मैच में जीत भारत को दिलाएगी WTC के फाइनल का टिकट –

तीसरे टेस्ट में जीत के साथ ही कंगारू टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में प्रवेश कर लिया है। टीम ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंचने वाले पहली टीम बन गई है, दूसरी ओर भारत के फाइनल में पहुंचने के आसार हैं लेकिन उसके लिए भारत को हर हाल में ऑस्ट्रेलिया से चौथा टेस्ट मैच जीतना ही होगा। अगर भारतीय टीम ये चौथा मैच जीत जाती है तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC 2021-23 का फाइनल मुकाबला 7-11 जून तक इंग्लैंड के ओवल में होगा जिसे जीतने वाली टीम विश्व विजेता बन जाएगी।

Exit mobile version