21 जून देश भर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है राजधानी लखनऊ में भी योग दिवस की तैयारियां शुरू हो चुकी है जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार ने आज तैयारियों का जायजा लिया राजधानी में 21 जून से पहले 15 जून से 7 दिन का योग सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इस बार योग दिवस के आयोजन के लिए शासन द्वारा थीम का निर्धारण किया गया है इस बार का योग दिवस हर घर आंगन योग थीम पर मनाया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया की हर घर आंगन योग थीम का उद्देश्य है कि हर घर के बच्चे,युवा और वृद्धजन को योग की जानकारी पहुंचाई जाए।
जिलाधिकारी ने यह भी बताया की सभी अधिकारी इसकी शुरुआत अपने घरों से करें.. अधिकारी अपने घर-परिवार में लोगों को योग करने के लिए प्रेरित करते हुए प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट का योग करेगें साथ ही अपने सहकर्मियों को भी योग करने के लिए प्रेरित करें। व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि सभी विभागों द्वारा अपनी तैयारियां की रही हैं आगामी सोमवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के संबंध में समीक्षा बैठक होगी जिसमें सभी विभाग योग दिवस के सम्बंध में अपनी कार्ययोजनाओं का प्रजेंटेशन करेगें।