झांसी जिले में देर रात से ही बारिश हो रही है। बारिश से छोटी-छोटी नदियां उफान पर है। जिले के कस्बा रानीपुर और बरुआसागर सबसे पानी ने तबाही मचाई हुई है। आपको बता दें, 6घंटे की बारिश में रानीपुर कस्बे में निर्माणाधीन चैक डैम पानी में क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे स्थानीय लोग काफी परेशान है। झांसी जिले में तेज बारिश से लोग चिंतित है।
बारिश के वजह से अस्त व्यस्त हुआ जनजीवन
6 घंटे लगातार बारिश होने की वजह से झांसी जिले में छोटी-छोटी नदियां उफान पर है, वहीं रानीपुर कस्बे में निर्माणाधीन चैक डैम पानी में क्षतिग्रस्त हो गया। बरुआसागर नगर पंचायत में कई वार्डो में पानी से सड़के कट गई और गली मोहल्लो में साफ सफाई के आभाव के कारण मकानों में चार फुट तक पानी भर गया। आज कुछ ही घंटे की बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त सा हो गया है।
नहीं होती साफ-सफाई
आपको बता दें, बारिश की वजह से महानगर से लेकर नगर पालिकाओ और नगर पंचायतों के गली मोहल्ले साफ सफाई के आभाव में पानी से लबालब दिखाई दिए।जिससे इन जगहों पर साफ सफाई की पोल खुलती दिखाई दे रही है। साफ सफाई के आभाव की वजह से सड़के कट गई और स्थानीय लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।