पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य की पर्सनल लाइफ इन दिनों काफी चर्चा में है…. ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच जो विवाद है आज वो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटौर रहा हैं। हर तरफ इन्हीं दोनों की चर्चा हो रही है। दोनों का विवाद इतना बढ़ गया है कि कोर्ट तक जा पहुंचा है। सोशल मीडिया पर ज्योति मौर्य की रील, अश्लील गाने पर वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं। एक चैनल से बात करते हुए ज्योति चैनल ने कई सवालों के जवाब दिए।
क्या बोली ज्योति मौर्य
एक इंटरव्यू के दौरान ज्योति मौर्य ने सभी सवालों से चुप्पी तोड़ी है… ज्योति मौर्य ने सोशल मीडिया पर तरह-तरह की रील, अश्लील गाने के वायरल होने पर कहा कि जो आपत्तिजनक रील और गाने सोशल मीडिया पर बन रहे हैं, जिन पोस्ट्स के जरिए उनके चरित्र का हनन करने की साजिश रची जा रही है।इसके खिलाफ वह लीगल एक्शन लेंगे। आपको बता दे कि पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य के ऊपर इन दिनों सोशल मीडिया पर गाने वायरल हो रहे हैं, जिसके खिलाफ पीसीएस ने लीगल एक्शन लेनी की बात कही है।
पति पर लगाए आरोप
एक चैनल से बात करते हुए ज्योति मौर्य ने पति आलोक पर ये आरोप भी लगाया कि दस महीने तक उसके पति ने वॉट्सऐप अकाउंट को हैक करके रखा था। ज्योति मौर्य ने कहा- इस वजह से जो मैंने प्रयागराज के धूमनगंज थाने में जो केस किया हुआ है, उसमें आईटी ऐक्ट के तहत भी केस दर्ज है। इसके अलावा, आलोक व उसका परिवार मुझसे पैसों, कार, घर की भी मांग करता रहा है। वहीं ज्योति दहेज उत्पीड़न के आरोप से इनकार करती नजर आई औरउन्होंने कहा, “मेरी शादी के सात साल से ज्यादा हो गए हैं, इस वजह से दहेज उत्पीड़न की धाराएं हट जाएंगी। चूंकि, मैंने 50 लाख रुपये, कार, घर के आरोप लगाए हैं, इस वजह से पुलिस ने दहेज उत्पीड़न की धाराएं लगा दी हैं। ”
इमोशनल कार्ड का लगाया आरोप
मनीष दुबे के बारे में बात करते हुए ज्योति ने कहा कि वह मनीष के साथ खुश है और अपनी आगे की जिंदगी उन्हीं के साथ आगे बढ़ाना चाहती है। मनीष दुबे के बच्चे को लेकर एसडीएस ने कहा कि उनका अभी कोई बच्चा नहीं है… उनका केस फैमिली कोर्ट में चल रहा है.. जोकि खत्म हो जाएगा। यदि कोई किसी के साथ लाइफ में आगे बढ़ना चाहता है तो इसमें क्या बुराई है। ज्योति ने आलोक पर इमोशनल कार्ड खेलने का दावा करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले आलोक ने उन्हें कंप्रोमाइज करने का ऑफर दिया था। वह घर और 50 लाख रुपये की डिमांड कर रहा था।