उत्तर प्रदेशः कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां कानपुर के साउथ जोन के किदवई नगर स्थित मदर टेरेसा का 10वीं का छात्र वंश गुप्ता पिछले 24 घंटे से लापता है. जिसके बाद वंश के परिजन साउथ जोन के हनुमंत विहार थाने की मदद से बच्चे को वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार अजमेर शरीफ में वंश का लास्ट लोकेशन पाया गया है. जिसके बाद वंश के परिजन पुलिस टीम के साथ उसकी तलाश में निकल पड़े हैं. दरअसल, वंश गुप्ता S/O राकेश गुप्ता कानपुर के संजय गांधी नगर निवासी हैं. उन्होंने वंश के बेहतर भविष्य के लिए मदर टेरेसा जैसे हाई प्रोफाइल स्कूल में एडमिशन करवाया था.
लेकिन स्कूल में ही वंश की कुछ इस्लामिक साथियों से दोस्ती हो गई थी. साथियों की संगति का वंश पर कुछ ऐसा प्रभाव पड़ा कि वह इस्लाम की ओर बढ़ गया. अब वह अपने दोस्तों के साथ इस्लामिक जगहों पर जाने लगा, जिसका जिक्र उसके स्कूल की कॉपियों में मिला है. वंश बीते बृहस्पतिवार की शाम को अचानक अपने घर से निकल गया.
वंंश के किताबों में लिखी मिली इस्लामिक इबादत
लेकिन देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिवार में कोहराम मच गया. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जब उसी वंश की झोली देखी गई तो उसकी प्रति में इस्लामी भाषा में इस्लाम के बारे में जानकारी दी गई थी. बच्चे को खोजने में उनके परिजनों की मदद कर रहे बजरंग दल के पदाधिकारी ने खुलासा किया.
परिजन बच्चे को खोजने के लिए कर रहे कोशिश
उन्होंने बताया कि वंश का माइंड वाश किया गया है, जो की इस्लामिक जेहाद का एक अभिन्न हिस्सा है. फिलहाल वंश के परिवार वालों का पूरा ध्यान उनके बेटे को सकुशल वापस लाने पर है. जिस वजह से वह मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. वंश के परिजन अपने बच्चे को खोजने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है.