कानपुर देहात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वारदात को अंजाम देने जा रहे 4 बदमाशों को देर रात घेर लिया। जिसके चलते बदमाशों ने पुलिस पर कई राउंड फायर शुरू कर दी। वहीं पुलिस की टीम ने बदमाशों पर जवाबी फायरिंग कर दी। जंगलों में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ का खामियाजा बदमाशों को उठाना पड़ा। पुलिस टीम से की गई फायरिंग में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए तो वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर दो बदमाश मौके से फरार भी हो गए।
देर तक चली पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
यह तस्वीर देख कर आपको पुलिस की कार्यशैली पर गर्व महसूस होगा। यह कानपुर देहात पुलिस है जिसने अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों पर नकेल कसने का काम शुरू कर दिया है। देर रात वारदात को अंजाम देने जा रहे चार बदमाशों की टोली पर पुलिस ने घेराव कर मुठभेड़ कर दी। इस मुठभेड़ में चारों बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फ़ायर करना शुरू कर दिया। जिसके एव

ज में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की और अपनी कार्यवाही में वारदात को अंजाम देने जा रहे दो बदमाशों को गोली मारकर गिरा दिया। तो वहीं मौके से दो बदमाश फरार हो गए। काफी देर चली पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से गंभीर घायल हो गए।
घायल बदमाशों का अस्पताल में चल रहा इलाज
वहीं मौके पर कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक के साथ अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी और तमाम थाने की पुलिस ने बदमाशों को कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के जंगल में घेर लिया। पुलिस से घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फ़ायर करना शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। गोली लगने से 2 बदमाश घायल हुए। जिसके बाद पुलिस ने मौके से दोनों बदमाशों को गिरफ्त में लेकर इलाज के लिए कानपुर देहात के जिला अस्पताल पहुंचा दिया।

पुलिस ने ऐसे नाकाम की बदमाशों की चाल
वहीं कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक ने बताया की गजनेर थाना क्षेत्र के दुआरी गांव में 4 बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। तभी मुखबिर की सूचना पर कानपुर देहात की पुलिस टीम ने मौके पर जंगलों में छुपे बदमाशों को घेर लिया। जिसके बाद बदमाशों की तरफ से पुलिस टीम पर कई राउंड फायरिंग की गई। जिसके बाद पुलिस टीम ने एसपी के नेतृत्व में फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें दो बदमाशों को गोली लगने से घायल अवस्था में गिरफ्तार कर उपचार के लिए कानपुर नगर भेज दिया गया है।

दो तमंचे, 5 जिंदा कारतूस बरामद
वहीं दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। मुन्ना नाम के जिला जालौन का रहने वाला अपराधी जिसको गोली लगी है। तो दूसरा बदमाश कादिर पुलिस की गिरफ्त में हैं। इनके ऊपर एक दर्जन से अधिक गंभीर मामले के मुकदमे चल रहे हैं।

वहीं भागने में कामयाब रहे बदमाश गोलू और मुश्ताक है। पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने दो तमंचे, 5 जिंदा कारतूस और 4 खाली कारतूस बरामद किए हैं।