Kanpur Fire: उत्तर प्रदेश के कानपुर में गुरुवार सुबह एक कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि ये आग कानपुर के बर्रा इलाके के सचान चौराहे पर स्थित कॉम्प्लेक्स में लगी है. इस कॉम्प्लेक्स में ग्लोबल कोचिंग सेंटर के नाम से कोचिंग इंस्टीट्यूट में क्लास चल रही थी. आग लगने के समय इस कोचिंग सेंटर में कई छात्र-छात्राएं मौजूद थे. कोचिंग सेंटर के ग्राउंड फ्लोर पर भीषण आग लग गई. कोचिंग सेंटर में लगी आग में कई छात्रों के फंसे होने की आशंका है.
इस भीषण आग की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी. फिलहाल ऊपरी मंजिल पर फंसे छात्रों और अन्य लोगों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. घटना की सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी गई. आग पर काबू पाने के प्रयास में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य में जुट गई. अभी तक कोचिंग में फंसे 20 बच्चों को बाहर निकाल लिया गया है.
ये तीन मंजिला इमारत में कोचिंग इंस्टीट्यूट चलाया जा रहा था, इसमें कई निजी संस्थाओं के दफ्तर भी चल रहे थे. आधा दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर आग पर काबू पाने में लगी हुई हैं. वहीं, कानपुर के डीएम ने बताया है कि इमारत के बेसमेंट में कूड़े का ढेर लगा हुआ था. उसमें आग लग गई थी. हालांकि अभीतक इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है. जबकि फायर ब्रिगेड की टीम का कहना है कि उनकी पहली कोशिश जान बचाने की है.
इसे भी पढ़ें – Maharashtra: गाइडलाइन! PFI के हर सदस्य की निगरानी के आदेश, सहानुभूति दिखाने वालें पर लोगों पर भी होगी सख्त कार्रवाई