उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां ऑनलाइन सट्टा खेलने वालों के खिलाफ चमनगंज थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक अड्डे पर छापेमारी की है। इस दौरान ऑनलाइन सट्टा खिलवा रहे एक सटोरिये को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने 13 मोबाइल फोन और एक लाख रुपए से ज्यादा की नगदी भी बरामद की है।
सट्टेबाजी का खुलासा करते हुए पुलिस उपायुक्त सेंट्रल प्रमोद कुमार ने बताया कि अंशु गुप्ता और छोटे नाम के दो लोग है, जो चमनगंज और आसपास के क्षेत्रों में IPL और अलग-अलग चीजों में सट्टा लगवाते थे।
सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम का गठन करके भन्नापुरवा में बने फ्लैट नंबर 402 छापेमारी की गई। जहां पर अंशु गुप्ता को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं पुलिस उपायुक्त ने यह भी बताया है कि आरोपी का मोबाइल चेक किया गया, जिसमें कई सारें ऐप और आडियो चैट मिली है, जिससे अहम जानकारी प्राप्त हो सकती है।
पुलिस ने आरोपी के पास से एक लाख अस्सी हजार रुपये के अलावा दो कीपैड मोबाइल और 11 स्मार्ट फोन भी बरामद किए है।