उत्तर प्रदेश के कानुपर से चौंका देने वाली खबर सामने आई है, जहां किशोर गंगा में स्टंट करता दिखाई दे रहे है। जैसा कि सभी जानते हैं कि बारिश की वजह से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है.. वहीं ऐसे हालात में किशोर स्टंट करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ये मामला कोहना थाना क्षेत्र के अंतर्गत भैरव घाट का बताया जा रहा है। जहां बिजली के पोल पर चढ़कर किशोर गंगा में छलांग लगाते वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं, वहीं उनका वीडियो खूब वायरल भी हो रहा है। बता दे,कुछ दिन पहले गंगा नहाने के दौराने एक किशोर की डूबकर मौत हो गई। वायरल हो रहे इन वीडियो पर कमिश्नरेट के अधिकारियों ने संज्ञान लिया..और कोहना पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
जान जोखिम में डालकर करते हैं स्टंट
लगातार हो रही बारिश की वजह से गंगा बैराज भैरव घाट, मैगजीन घाट, सरसैया घाट समेत अन्य घाटों पर गंगा का जलस्तर काफी बढ़ता दिखाई दे रहा है। लेकिन किशोरों और युवकों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.. वो अपनी जान जोखिम में डालकर खतरनाक स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। गौरतलब है कि इस तरह के स्टंट करने से कई लोगों की जान जा चुकी है।
पुलिस करेगी जांच
अक्सर देखने को मिलता रहता है कि युवकों के बीच सबसे छलांग लगाने की शर्त लगती रहती है। जिसके बाद वो गंगा घाटों पर तरह-तरह की स्टंट बाजी करना शुरु करते है। वहीं घाट पर मौजूद स्थानीय लोग उनका वीडियो बनाकर वायरल करते हैं… तब जाकर स्थानीय पुलिस सतर्क होती दिखाई देती है। लेकिन एक बार फिर युवकों की मौत की स्टंट बाजी शुरू हो चुकी है।