लखीमपुर खीरी के निघासन इलाके में बुधवार की शाम दो सगी दलित नाबालिग बहनों की लाश पेड़ पर लटकी मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लेकिन इसी बीच घटना के बाद आईजी लखनऊ जोन लक्ष्मी सिंह और एसपी लखीमपुर खीरी संजीव सुमन घटनास्थल पहुंचे तो आक्रोशित ग्रामीणों के साथ पुलिस की तीखी नोकझोंक भी हुई। वहीं मृतका की मां माया देवी की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही निवासी छोटू समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर की है।
एसपी संजीव सुमन ने किया खुलासा
जिसके बाद एसपी लखीमपुर खीरी संजीव सुमन ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि प्राइमरी इन्वेस्टिगेशन के दौरान छोटू नाम के युवक ने लालपुर गांव निवासी 5 दोस्तों जिनमें जुनेद, सोहेल, हाफिजुर रहमान, के साथ छोटू ने दोस्ती कराई। जिसके बाद बहला-फुसलाकर घर से ले जाने के बाद किशोरियों के साथ उनकी मर्जी के विरुद्ध दुष्कर्म किया। शादी की बात करने पर पर विवाद हुआ और आरोपियों ने उनकी दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी और उसके बाद अपने दो अन्य साथियों को बुलाया। जिनमें कलीमुद्दीन, आरिफ ने मिलकर दोनों किशोरियों को पेड़ से लटका दिया पुलिस ने इस मामले में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दोनों मृतक का किशोरियों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है,
मुख्य आरोपी छोटू की पत्नी सरोजिनी ने कहा कि जब गांव में दोनों लड़कियों की अगवा कर हत्या का मामला सामने आया और मेरे पति छोटू का नाम आने लगा तो हमने खुद ही फोन कर उसको बुलाया था। जैसे ही छोटू घर के बाहर पहुंचा पुलिस पहले से मौजूद थी और उसको पकड़ कर ले गई। छोटू के जिन तीन अन्य साथियों की बात बताई जा रही है उनको हम नहीं जानते ना छोटू का उनसे कोई मतलब है।लखीमपुर खीरी जिले के निघासन थाना क्षेत्र के अंतर्गत तमोली पुरवा गांव का ये मामला है।
ये भी पढ़े-लखीमपुर कांड में SP ने खोया आपा, पीड़ित परिजनों से बोले नेतागिरी करोगे तो कर दूंगा FIR दर्ज