Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Gyanvapi: आखिरी तारीख 25..होंगे 56 टुकड़े..bjp नेता को दी धमकी लिखा-.

Gyanvapi: आखिरी तारीख 25.. होंगे 56 टुकड़े.. BJP नेता को मिली धमकी

अलवर। राजस्थान से बड़ी खबर सामने आई है। जहां कन्हैयालाल हत्याकांड को फिर से दौरान की धमकी दी गई। यह धमकी bjp की वर्कर और IIT दिल्ली से M.Tech. चारूल अग्रवाल को घर पर एक लेटर डालकर दी गई है। लेटर में उदयपुर जैसी वारदात को अंजाम देने की बात कही गई है।

दरअसल चारूल अग्रवाल अलवर के शालीमार आवास योजना एक्सटेंशन में टावर नंबर 3 में अपने परिवार के साथ रहती हैं। सोमवार सुबह जब उसका पति बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए फ्लैट के बाहर निकला तो उसे लिफ्ट के पास खिड़की में फंसा एक लेटर मिला। जिसमें जान से मारने की धमकी देते हुए लिखा गया था कि 25 सितंबर आखिरी तारीख है।

लेटर पढ़कर उड़े होश

चारुल के पति जितेंद्र अग्रवाल ने खिड़की में फंसे लिफाफे को उठाया। इसमें एक लेटर था। जिसे खोलकर पढ़ा तो होश उड़ गए। उस लेटर में चारुल के नाम से धमकी दी गई थी।

उन्होंने लिखा था कि ज्ञानवापी हमारा है और हमारा ही रहेगा। साथ ही उन्होंने लिखा तो हमारे मजहब को लेकर पोस्ट लिखोगी तो वही हाल होगा जो उदयपुर में कन्हैयालाल का हुआ था। आगे लिखा कि ध्यान रख गुस्ताख ए रसूल की एक सजा, सर तन से जुदा।

वहीं bjp नेता चारुल ने बताया कि मैं शालीमार में रहती हूं। सोमवार की सुबह मेरा पति बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे थे। लिफ्ट बिजी होने के कारण वह खिड़की के पास खड़े होकर बात करने लगे। इस दौरान उन्होंने एक लिफाफा देखा। जिसे खोला तो धमकी भरा पत्र मिला। यह पत्र मेरे नाम पर था इसमें मेरा नाम लेकर लिखा था कि तुम्हारे 56 टुकड़े कर देंगे।

उदयपुर में कन्हैयालाल जैसी हालत करेंगे। उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी दी है। चारुल ने बताया कि उसने ज्ञानवापी को लेकर सामान्य पोस्ट डाला था जो हर कोई डाल देता है। मेरे दो बच्चे है। मैं अपने पति और बच्चों के साथ यूपी के मुरादाबाद से अलवर सिफ्ट हो गई थी। हम लोग करीब 6 सालों से यहीं रह रहे है।

25 सितंबर आखिरी तारीख

जानकारी के मुताबिक चारुल अग्रवाल ने 13 सितंबर को फेसबुक पर ज्ञानवापी को लेकर एक पोस्ट डाली थी। इसके बाद 19 सितंबर को उन्हें जान से मारने की धमकी मिली। उन्होंने लेटर में 25 सितंबर को आखिरी तारीख बताया गया।

ये लेटर पढ़ने के बाद चारुल ने पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही सदर थाने से एसएचओ अजीत सिंह शालीमार मौके पहुंचे। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखे। वहीं चारुल ने कहा कि में असुरक्षित महसूस कर रही हूं। मुझे पुलिस सुरक्षा मिलनी चाहिए।

चारुल अग्रवाल के पति मत्स्य इंडस्ट्रियल एरिया में जॉब करते थे। लेकिन हाल ही में उन्होंने एक फैक्ट्री का स्टार्टअप शुरू किया है। वहीं चारुल 3 साल से बीजेपी से जुड़ी हुई हैं। साथ ही वे बीजेपी में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान की प्रदेश सह संयोजक हैं।

धारा 506 के तहत मामला दर्ज


फिलहाल चारुल ने एसपी तेजस्विनी गौतम को मामले की सूचना देकर सुरक्षा की मांग की। इसपर एसपी ने कहा कि सुबह-शाम पुलिस मॉनिटरिंग करती रहेगी। पुलिस अपने स्तर सीसीटीवी से मिले फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है। हालांकि चारुल ने धमकी मिलने के बाद पोस्ट डिलीट कर दी है।

इसी बीच सदर थाना प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 15 दिन के फुटेज की जांच की जा रही है। वहीं स्कूल, सोसायटी संचालक सहित अन्य जगहों पर अलर्ट जारी कर दिया गया है ताकि सावधानी रहे। साथ ही परिवार की सुरक्षा की जाएगी।

Exit mobile version