मुंबई: लम्बे समय से बीमार चल रही महान गायिका लता मंगेशकर का 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। उनके सम्मान में राष्ट्रीय ध्वज दो दिन झुका रहेगा। लता दीदी का गानों में अपनी जिंदगी की झलक महसूस करने वाला हर शख्स आज दुखी है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ने लता मंगेशकर के निधन पर दुख व्यक्य किया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लिखा, ‘भारत रत्न, लता-जी की उपलब्धियां अतुलनीय रहेगी।’
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, मुझे लता दीदी से हमेशा प्यार मिला। वे विकसित और मजबूत देश की कामना करती थीं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लिखा, ‘भारत रत्न, लता-जी की उपलब्धियां अतुलनीय रहेगी।’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर लिखा, मैं खुद को सौभाग्यशाली समझता हूँ कि समय-समय पर मुझे लता दीदी का स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त होता रहा। अपने अतुलनीय देशप्रेम, मधुर वाणी और सौम्यता से वो सदैव हमारे बीच रहेंगी। उनके परिजनों व असंख्य प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। ॐ शांति शांति।