IPL 2023 के मैच नंबर 38 में पंजाब किंग्स(Punjab Kings) के खिलाफ खेलते हुए केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में लखनऊ सुपर जाएंट्स(LSG) ने इतिहास रच दिया। बता दें टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 257 रन बोर्ड पर लगा दिए। ये स्कोर पूरे IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था, नंबर 1 पर अभी भी RCB द्वारा 2013 में बैंग्लुरू में पुणे वारियर्स इंडिया(PWI) के खिलाफ बनाया गया 263 का स्कोर है।
LSG का 257 का ये स्कोर IPL 2023 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर तो है ही साथ ही पूरे IPL इतिहास में ऐसा भी दूसरी बार हुआ किसी टीम ने 250 से ज्यादा रन बोर्ड पर लगाए हों।
मैच की बात करें तो टॉस पंजाब किंग्स(Punjab Kings) के कप्तान शिखर धवन(Shikhar Dhaawan) ने जीता और पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया जिसके बाद लखनऊ बल्लेबाजी करने उतरी। LSG की ओर से कप्तान केएल राहुल(KL Rahul) और विस्फोटक बल्लेबाज काइल मेयर्स(Kyle Mayers) ने पारी की शुरूआत की। केएल राहुल तो 12 रन बनाकर कगीसो रबाड़ा(Kagiso Rabada) की गेंद पर आउट हो गए मगर मेयर्स ने कुटाई जारी रखी। पावरप्ले में लखनऊ ने 1 विकेट के नुकसान पर 74 रन बना लिए थे।
काइल मेयर्स पावरप्ले की आखरी गेंद पर 24 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हो गए। मेयर्स के बाद ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टॉयनिस(Marcus Stoinis) बल्लेबाजी करने आए। युवा आयूष बड़ोनी(Ayush Badoni) और अनुभनी स्टॉयनिस की जोड़ी ने पंजाब के गेंदबाजों को दर्जन के हिसाब से कूटा। फिर 163 के कुल स्कोर पर 14वें ओवर में आयूष बढ़ोनी आउट हो गए और फिर मैदान पर स्टॉयनिस का साथ देने आए इन फॉर्म बल्लेबाज निकोलस पूरन(Nicholas Pooran), पूरन ने आते ही पहली गेंद पर चौका जड़कर अपने मंसूबे बता दिए थे।
दोनों ने मिलकर पंजाब के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की और फिर 19वें ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मार्कस स्टॉयनिस सैम करन(Sam Curran) की गेंद पर आउट हो गए। स्टॉयनिस ने सिर्फ 40 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से कुल 72 रनों की शानदार पारी खेली। पूरन ने आगे की हिटिंग जारी रखी और वे 20वें ओवर में अर्शदीप(Arshdeep Singh) की गेंद पर आउट हुए लेकिन आउट होने से पहले पूरन पूरा काम कर चुके थे उन्होने सिर्फ 19 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 45 रन बनाए थे। दीपक हुड्डा(Deepak Hooda) और कृणाल पांड्या(Krunal Pandya) नॉट आउट रहे और लखनऊ ने 20 ओवरों में 257 रन बनाकर ना सिर्फ IPL 2023 का सबसे बड़े टोटल बनाया बल्कि पूरे IPL इतिहास का भी दूसरा सर्वाधिक स्कोर बना दिया।
ये हैं IPL के सबसे बड़े 5 स्कोर –
1. पहले नंबर पर 2013 में बनाया गया RCB का 263 रनों का स्कोर है जो RCB ने पुणे वारियर्स के खिलाफ बनाया था।
2.दूसरे नंबर पर 2023 में बनाया गया लखनऊ सुपर जाएंट्स(LSG) का 257 का स्कोर है जो उन्होने पंजाब किंग्स(PBKS) के खिलाफ बनाया।
3.तीसरे नंबर पर भी रॉयल चैलेंजर बैंग्लौर(RCB) द्वारा 2016 में बनाया गया 248 का स्कोर है जो उन्होने गुजरात लायंल(GL) के खिलाफ बनाया था।
4.नंबर चार पर 4 बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) का 2010 में बनाया गया 246 का स्कोर है जो CSK ने राजस्थान रॉयल्स(RR) के खिलाफ बनाया था।
5.आखिर में नंबर 5 पर है 2 बार की चैंपियन टी कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR)। कोलकाता ने साल 2018 में किंग्स 11 पंजाब(KXIP) के खिलाफ 245 रनों का स्कोर बनाया था।