Mallikarjun Kharge: कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बुधवार (26 अक्टूबर) को कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे. इसे पहले कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने राजघाट पर बुधवार को महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.
इसके अलावा वह जवाहरलाल नेहरू को पुष्पांजलि अर्पित करने शांति वन भी पहुंचे. फिर उन्होंने राजीव गांधी स्मारक पहुंचकर उन्हें भी पुष्पांजलि अर्पित की. खड़गे आज कांग्रेस की विधिवत कमान संभालेंगे. सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी गैर-गांधी राष्ट्रपति के कार्यालय में शामिल होंगी.
इस समारोह में सभी कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य, सांसद, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, सीएलपी नेता, पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और अन्य एआईसीसी पदाधिकारियों के भी शामिल होने की संभावना है. इन सभी को निमंत्रण महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल ने भेजा.
छ्त्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भी इस कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है. दीपावली के कारण राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दो दिन के लिए स्थगित कर दी गई थी. अब नए अध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह होने के कारण यात्रा को दो दिन और आगे बढ़ा दिया गया है.
मल्लिकार्जुन खरगे आज कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालेंगे. इससे ठीक पहले दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय के बाहर उनके पोस्टर लगाकर बधाई के संदेश दिए गए हैं. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने वाले शशि थरूर, जगदीश टाइटलर, अशोक गहलोत और सीडब्ल्यूसी के तमाम सदस्य मौजूद हैं.
इसे भी पढ़ें –
‘कांग्रेस ने बुरे दिनों में दलित को बलि का बकरा बनाया’, खड़गे के अध्यक्ष बनने पर बोली मायावती