मथुरा के गोवर्धन इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई। जब थाना क्षेत्र के आन्योर परिक्रमा मार्ग में स्थित गोविंद कुंड में करीब 22 साल की अज्ञात युवती का हाथ पैर बंधा शव तैरता हुआ दिखाई दिया। वहीं कुंड में शव को तैरता देखकर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। देखते ही देखते ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। वह लड़की की शिनाख्त करने का प्रयास करने लगे। ग्रामीणों द्वारा कुंड में लड़की के शव होने की सूचना पुलिस को दी गई।
अर्धनग्न हालत में गोविंद कुंड में तैरता मिला युवती का शव
बता दें कि कामदा एकादशी के अवसर पर गोवर्धन पर्वत के परिक्रमार्थियों की भारी भीड़ जुटी थी। जिसके चलते रविवार तड़के स्थानीय लोगों को आन्योर परिक्रमा मार्ग के गोविंद कुंड में एक युवती का शव पानी में तैरता दिखा। शव अर्धनग्नवस्था हालत में था। जिसके हाथ पैर दुपट्टे के साथ बांधे गए थे और उसके मुंह जैकेट से ढंका हुआ था।
वहीं सूचना पाकर मौके पर थाना प्रभारी ओम हरि वाजपेयी अपनी टीम के साथ घटना स्थल की तरफ पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से कुंड में हाथ पैर बंधे लड़की के शव को बाहर निकलवाया। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। वहीं एसपी देहात तिरगुन विशेन ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।
नहीं हो सकी युवती की शिनाख्त
इस बारे में एसपी देहात का कहना है कि गोविंदकुण्ड में एक अज्ञात महिला का शव मिला है। जिसके हाथ पैर दुपट्टे से बंधे गए तो वहीं मुंह जैकेट से ढंका हुआ था। जिसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। अभी इसकी पहचान नहीं हुई है। जैसे ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आयेगी। वैसे ही उचित कानूनी कार्यवाई की जाएगी।