उत्तर प्रदेशः मेरठ में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक बच्ची समेत दो लोगों की हत्या से हड़कंप मच गया है. दरअसल, इस मामले में मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर के जी ब्लॉक में एक सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी के परिवार में एक बच्ची समेत दो लोगों की गला काट कर हत्या कर दी.
फिर सोमवार सुबह जब काम करने वाली घर पहुंची तो मामले की जानकारी हुई. जिसके बाद सूचना मिलने पर आईजी, एसएसपी मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने पिछले गेट से घुसकर वारदात को अंजाम दिया है. इस सनसनीखेज खबर के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है.
मिली जानकारी के अनुसार, रिटायर्ड हेड कांस्टेबल रतन सिंह बुलंदशहर का रहने वाले है. दो महीने पहले कैंसर की वजह से उनकी मौत हो गई थी. मृतकों की पहचान कौशल सिरोही (65) और पोती तमन्ना (12) के रूप में हुई है. हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
इसी के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल पर आईजी मौके पर पहुंच गए हैं. रिटायर्ड हेड कांस्टेबल रतन सिंह सिरोही की पत्नी और नातिन की गला रेत कर हत्या की गई है.
ये भी पढ़ें – UP: पिटबुल समते तीन ब्रीड्स के डॉग्स पालने पर लगेगी रोक, सभी लाइसेंस होंगे रद्द, जानिए क्यों?