Monkeypox Cases in India: दुनिया भर में मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों ने लोगों में दहशत का माहौल बना दिया है. इस बीच, भारत में केरल में मंकीपॉक्स का एक और मामला सामने आया है पिछले 6 महीनों में दुनिया भर में अब तक 3,413 मंकीपॉक्स के मामले सामने आए हैं. भारत में एक मामला सामने आने के बाद केंद्र सरकार ने राज्यों को चिट्ठी लिखकर मंकीपॉक्स से सावधान रहने को कहा है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से तैयार गाइडलाइंस को लागू करने के निर्देश दिए गए हैं. केरल में मंकीपॉक्स के तीन मामले की पुष्टि हुई है. मरीज हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से केरल के कोल्लम पहुंचा था. फिर तेज बुखार और छाले जैसे लक्षण दिखने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
केरल में मंकीपॉक्स के पहला केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने केरल के कोल्लम जिले में मंकीपॉक्स (Monkeypox) के पुष्ट मामले को देखते हुए एक मल्टी डिसिप्लिनरी टीम केरल भेजा गया है. बताया जा रहा है कि राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ सहयोग करने के लिए टीम को केरल भेजा गया है जो वहां जाकर सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय स्थापित करने में मदद करेंगे.
कितना खतरनाक है मंकीपॉक्स
अमेरिका के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल के अनुसार, मंकीपॉक्स एक दुर्लभ बीमारी है जो मंकीपॉक्स वायरस (Monkeypox virus) के संक्रमण के कारण होती है. यह वायरस उसी वेरियोला वायरस परिवार का हिस्सा है, जो चेचक का कारण बनता है. मंकीपॉक्स (Monkeypox) के लक्षण चेचक के समान ही होते हैं और ये बहुत ही दुर्लभ मामलों में, मंकीपॉक्स घातक साबित होता है.
सेक्स करने से भी फैल सकता है मंकीपॉक्स
- मंकीपॉक्स यौन संबंध बनाने से भी फैल सकता है.
- समलैंगिक व बायसेक्शुअल लोगों को इससे संक्रमित होने का अधिक खतरा होता है.
- WHO के मुताबिक, कई देशों में जहां मंकीपॉक्स के मामले सामने आए हैं, उनमें से कइयों में संक्रमण यौन संबंध बनाने से फैला है.
- CDC के अनुसार अगर आप मंकीपॉक्स से संक्रमित किसी व्यक्ति के साथ सेक्स करते हैं तो आपको भी यह संक्रमण हो सकता है.
- इसमें गले लगाने, किस करने और यहां तक कि संक्रमित व्यक्ति द्वारा आमने-सामने संपर्क करने से भी संक्रमण फैलने का खतरा रहता है.
Read Also – Booster Dose: आज से 75 दिनों तक 18+ आबादी को लगेंगे फ्री बूस्टर डोज, जानें कब, कहां और कैसे लगवाएं वैक्सीन