आज यानी सोमवार को संसद के मॉनसून सत्र ता 9वां दिन है। आज संसद की कार्यवाही 11 बजे से शुरु हुई लेकिन कार्यवाही शुरू होते ही मणिपुर मुद्दे को लेकर विपक्षी पार्टियों ने दोनों सदनों में नारेवाजी के साथ हंगामा करना शुरू कर दिया। अविश्वास प्रस्ताव पर 8 से 10 अगस्त तक चर्चा चलेगी। इसके बाद 10 अगस्त को पीएम मोदी अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देंगे।
बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला द्वारा बुलाई गई BAC की बैठक में यह फैसला हुआ। सूत्रों ने यह जानकारी दी। दरअसल, नो कॉन्फिडेंस मोशन पर तारीख को लेकर बीते कुछ समय से विपक्ष का लगातार विरोध जारी है। बैठक के दौरान विपक्षी नेताओं ने कल से ही चर्चा कराने की मांग की मगर उनकी मांग ना माने जाने पर विपक्षी लगातार नेताओं ने BAC की बैठक से वाक आउट किया। हालांकि, लोकसभा स्पीकर की मौजूदगी में ही यह चर्चा की तारीख तय हो गई।
क्या है अविश्वास प्रस्ताव जानिए
लोकसभा में विपक्षी दलों की तरफ से सरकार के खिलाफ लाया जाने वाला प्रस्ताव, अविश्वास प्रस्ताव कहलाता है। सरकार को लोकसभा में बहुमत साबित करने की चुनौती के लिए इसे लाया जाता है। नियम 1998 के तहत, कोई भी सदस्य सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दे सकता है। लोकसभा अध्यक्ष जब प्रस्ताव को कार्यवाही का हिस्सा बनाए। समर्थन में 50 सदस्यों का होना बेहद जरूरी है।लोकसभा के सेक्रेटरी जनरल को 10 बजे से पूर्व लिखित में नोटिस देना होता है।