PM Kisan Samman Nidhi Portal: किसानों की मदद के लिए सरकार तरह-तरह की योजनाएं लेकर आती रहती है. इन योजनाओं का मकसद होता है कि किसानों की आर्थिक मदद (Financial Help) करना, फसलों का सही दाम देना और उनकी आय में इजाफा (Farmers Income) हो. ऐसी ही एक सरकारी स्कीम का नाम है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi). इस योजना के तहत केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) देश में गरीब किसानों के खाते में सालाना 6 हजार रुपये ट्रांसफर करती है. इन 6 हजार रुपयों को 2 हजार रुपये की तीन किस्तों में किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर (PM Kisan Samman Nidhi Scheme Installment) किया जाता है।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि पोर्टल (PM Kisan Samman Nidhi Portal) पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होता है. केवल उन ही किसानों को इसका लाभ मिल सकता है जो पीएम किसान पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करवाएं हैं. सरकार ने पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड (Documents for PM Kisan Scheme) करने के नियमों में कुछ बदलाव किया है. आपको पोर्टल पर जाकर कुछ जानकारियों को अपडेट (Information Update on PM Kisan Portal) करना बहुत जरूरी है. इसके बिना योजना की अगली किस्त नहीं आएगी. तो चलिए उन जानकारियों के बारे में जानते हैं जिनके बिना आपके खाते में पीएम किसान सम्मन निधि का पैसा नहीं आ सकता है।
योजना का लाभ उठाने के लिए आपको पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करना बहुत जरूरी है।साथ ही आपको आधार में दर्ज अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ (Date of Birth), लिंग, श्रेणी (SC/ST) आदि जानकारियों को अपलोड करना होगा।
अगर यापके पास आधार नहीं है तो आप किसी अन्य डॉक्यूमेंट्स को भी अपलोड कर सकते हैं।
उन डॉक्यूमेंट में आप राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License), वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card), नरेगा कार्ड या किसी राज्य या केंद्र सरकार द्वारा जारी किया गया कोई और पहचान पत्र भी आप पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं।
बैंक खाते की सही जानकरी अपलोड करना बहुत जरूरी है. सहीं बैंक खाते नंबर के साथ-साथ IFSC कोड भी अपलोड करें. गलत बैंक (Wrong Bank Details) जानकारी के कारण किसानों के पैसे खाते में नहीं ट्रांसफर होते हैं।
अपना मोबाइल नंबर (Mobile Number) और राशन कार्ड (Ration Card) की जानकारी दें।किसानों को किसानों को ई-केवाईसी (e-KYC) करना अनिवार्य है. इसके बिना खाते में पैसे नहीं आएंगे।