बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अभी से अभियान अगस्त की रूपरेखा तैयार कर ली है. सूत्रों की मानें तो हमेशा से चुनाव मूड में रहने वाली बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अगस्त महीने से एक्शन मोड़ में आने की तैयारी कर ली है। जिसके चलते माना जा रहा है कि जिस तरीक़े से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल सफल कार्यकाल को पूरा होने के उपलक्ष्य में महा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। उसी तरीक़े से आगामी अगस्त से जो अभियान शुरू किया जाएगा, इसकी बागडोर ख़ुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संभालेंगे।
भाजपा का मिशन 2024
बीजेपी अब मिशन 2024 की तैयारियों में पूरी तरीक़े से जुड़ चुकी है, जिसको चलते हुए प्रधानमंत्री मोदी के आगामी कार्यक्रमों को लिखे एक बड़ा प्लान तैयार किया गया है। जिसके तहत मिशन में अस्सी लोकसभा सीट को जीतने का जो दम भरा गया है। उसको पूरा करने की कवायद शुरू की जाएगी। माना जा रहा है। इस अभियान के तहत ख़ुद प्रधानमंत्री मोदी अगस्त महीने से उत्तर प्रदेश के लगातार दौरे पर रहेंगे। साथ ही बीजेपी के थिंक टैंक कहे जाने वाले और उत्तर प्रदेश की नस को जानने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा भी लगातार अगस्त से उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे।
हारी हुई सीटों पर सभाएं केंद्रित रहेगी
अभियान अगस्त के दौरान माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी कि ज़्यादातर सभाएं 2019 में हारी हुई सीटों पर केंद्रित रहेगा। अगस्त महीने से प्रधानमंत्री मोदी हर महीने उत्तर प्रदेश के दौरे के दौरान कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। जो आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए शीर्ष नेतृत्व ने अपना पूरा ध्यान उत्तर प्रदेश पर लगा दिया है। माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश एक बार फिर से तीसरी बार पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का सपना पूरा करते हुए नज़र आएंगी।
आपको बता दें कि मिशन 80 के लिए बीजेपी ने मौजूदा सांसदों के बारे में फीडबैक भी जुटा लिया है। माना जा रहा है आगामी चुनाव में सभी समीकरण को देखते हुए सही उम्मीदवार का चयन किया जाएगा, जिसके लिए 1 बार फिर से बीजेपी ने बीजेपी के थिंक टैंक कहे जाने वाले अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के नेतृत्व में सर्वे भी जेपी नड्डा के नेतृत्व में सर्वे भी करवाएगी। जिसके बाद माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में होने वाली उम्मीदवारी इन्हें दो नेताओं के सर्वे को पास करने वाले उम्मीदवार को बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाएगी। हालांकि हमेशा चुनाव मूड में रहने वाली बीजेपी इस बार कोई भी विषय लेने के मूड में नज़र नहीं आ रही है।