Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
पेशी पर आए कैदी ने सिपाही को शराब पिलाकर किया टुन्न

Hardoi News: पेशी पर आए कैदी ने सिपाही को शराब पिलाकर किया टुन्न, फिर हुआ फरार, पकड़ने में लगीं 3 टीमें

यूपी के हरदोई जेल में पेशी पर आया एक कैदी सिपाही को शराब पिलाकर फरार हो गया. शाम तक जब सिपाही कैदी को लेकर वापस नहीं पहुंचा तो हड़कंप मच गया. सिपाही की तलाश की गई तो वह देर शाम को अपने कमरे पर शराब के नशे में टुन्‍न मिला सिपाही से जब कैदी के बारे पूछा गया तो वह कुछ नहीं बता सका. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने सिपाही को हिरासत में लेकर जिला चिकित्सालय में उसका डाक्टरी परीक्षण कराया. उधर, कैदी की खोजबीन में कई टीमे लगा दी गई हैं।

दरअसल हरदोई जिले की कोतवाली शहर पुलिस ने सीतापुर जिले के नैमिषारण्य थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के रहने वाले फुरकान को विगत वर्ष 2018 में चोरी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इसके बाद से फुरकान जिला कारागार में ही निरुद्ध था. शुक्रवार को उसकी न्यायालय में पेशी थी, लिहाजा जेल से पुलिस अभिरक्षा में अन्य कैदियों के साथ फुरकान को भी न्यायालय में पेशी पर लाया गया था.

अपने कमरे में नशे में धुत मिला सिपाही

दोपहर में कचेहरी स्थित हवालात से पुलिस लाइन में तैनात सिपाही उमानाथ श्रीवास्तव के साथ पेशी के लिए कैदी फुरकान को अदालत भेजा गया. पेशी के बाद शाम तक जब सिपाही कैदी को लेकर हवालात नहीं लौटा, तो दोनों की तलाश शुरू की गई. इस दौरान पता चला कि सिपाही स्टेशन रोड पर एक किराए के कमरे में रहता है. हवालात प्रभारी उपनिरीक्षक पुलिसकर्मियों के साथ देर शाम सिपाही के कमरे में पहुंचे, तो वहां सिपाही नशे की हालत में पड़ा था. वहीं कैदी का कुछ पता नहीं चला. हवालात प्रभारी ने मामले की सूचना अधिकारियों को दी तो कैदी की तलाश में पुलिस की टीमें लगा दी गईं. सिपाही से पूछताछ की गई तो नशे में होने के चलते वह कुछ नहीं बता सका. कोतवाली पुलिस ने सिपाही को जिला अस्पताल ले जाकर उसका डॉक्टरी परीक्षण कराया. माना जा रहा है कि सिपाही को कैदी और कचेहरी में मिले उसके साथियों ने शराब पिलाने का झांसा देकर पूरी योजना बनाई.

कैदी को कोर्ट तक ले जाने बाला सिपाही भी नशे का आदी बताया जा रहा है और वह अपने ही कमरे पर कैदी को लेकर पहुंचा, जहां सिपाही को शराब पिलाकर नशे में हो जाने के बाद कैदी मौके से फरार हो गया. फिलहाल कैदी की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है और सिपाही को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Exit mobile version