Man Made E-Motorcycle in Batala,Punjab: सच ही कहा गया है की कोई भी चीज़ नामुमकिन है बस उसको अपने बखूबी ढंग और सच्ची मेहनत से करो तो सब कुछ आसान है और हमारे देश में टैलेंट की कमी नहीं है आज ये साबित हो गया.
जी हां कुछ इसी से मिलती जुलती खबर पंजाब (Punjab) से आ रही है. जिला गुरदासपुर (Gurdaspur) के शहर बटाला (Batala) से एक अनोखा टैलेंट देखा गया है जहां पर एक युवक रविंदर पाल सिंह (Ravinder Pal Singh) ने इन दिनों एक अलग पहचान बना रखी है. युवक रविंदर पाल अपने शौक के तौर पर इलेक्ट्रॉनिक रैपर की दुकान चला रहा है और महंगाई के इस दौर में उसने पेट्रोल का बजट कुछ अलग तरीके से कम किया है.
युवक ने पुराने कबाड़ से किया ये अनोखा काम
इस युवक ने घर पर खड़ी एक पुरानी कबाड़ बाइक से अपनी तकनीक से भारी ई-मोटरसाइकिल (E-Motorcycle) तैयार की है. उसने मोटरसाइकिल तैयार करने के बाद कहा कि- ‘जब उसने बाइक तैयार की तो बैटरी महंगी थी और उसका समाधान यह था। उसने एक तरकीब निकाली एक अलग बैटरी तैयार की और पुरानी मोटरसाइकिल के टैंक के अंदर बैटरी सर्किट तैयार किया.
एक मोटर ऑनलाइन मंगवाई, जो वाटर प्रूफ थी, और केवल 10 हजार रुपये खर्च करके एक भारी बाइक तैयार की. बैटरी को कम बिजली की खपत के साथ चार्ज किया जाता है और बैटरी चार्ज होने पर वे 30 किमी तक की यात्रा करती हैं।नौजवान युवको को ऐसे ही नयी नयी तकनीक बनानी चाहिए ता जो आने वाले समय मे अपनी जिंदगी सुख की बतीत कर सके.