आपने वो कहावत तो सुनी होगी बूंद- बूंद से सागर भरता है, ये कहावत हम बचपन से ही सुनते आ रहे हैं। लेकिन इस कहावत को उत्तराखंड के रूद्रपुर के रहने वाले एक शख्स ने कुछ ज्यादा ही गंभीरता से ले लिया। दरअसल युवक ने अपनी पत्नी की इच्छा पूरी करने के लिओ खूनपसीने की कमाई से ऐसा धन इक्ट्ठा किया जो आज ये वायरल हो गया है। युवक बीते धनतेरस पर स्कूटी लेने के लिए 56,000 रुपये के सिक्के लेकर वाहन कंपनी के शोरुम में पहुंच गया।
थैले में भरे 10- 10 रुपये के 56,000 सिक्के देखकर शोरुम में कर्मचारी हैरान हो गए। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि उधम सिंह नगर के मुख्यालय का मोहल्ला शिवनगर निवासी आकाश गुम्बर पुत्र प्रीतम दास गुम्बर कोल्डड्रिंक की एजेंसी चलाते हैं।
इनकी पत्नी की इच्छा थी कि वह एक स्कूटी लें वहीं धनतेरस के मौके पर उन्होंने स्कूटी खरीदी। इसके लिए उन्होंने लंबे समय से 10 10 रुपये के सिक्के इकट्ठा करके रखे थे। अपनी एजेंसी में काम करने वाले एक कर्मचारी को उन्होंने सिक्कों से भरा थैला देकर स्कूटी खरीदने के लिए भेजा था।

वहीं मौजूद कर्मचारियों ने इस पूरे मामले कि वीडियों बना ली जो कि अब खूब जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियों बीते धनतेरस की है। अब लोग इस वीडियों को वायरल कर खूब तरह तरह के मजें ले रहें है। संजय टीवीएस एजेंसी के विनोद गक्खड़ ने बताया कि यह सिक्के गिनने में कई कर्मचारियों को करीब एक घंटे का समय लगा। इसके बाद स्कूटी फाइनेंस कर दी गई। यह मामला बाजार में चर्चा का विषय बना रहा ।