लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की पत्नी साधना गुप्ता (Sadhana Gupta Death) का मेदांता अस्पताल में निधन हो गया है. उनके फेफड़ों में इंफेक्शन की शिकायत थी, लखनऊ के मेदांता अस्पताल में थीं लेकिन जब उनकी हालत बिगड़ने लगी तो उन्हें एयर एंबुलेंस से गुड़गांव लाया गया. जिसके बाद आज उनका निधन (Sadhana Gupta Death) हो गया.
पहली पत्नी की मृत्यु के बाद अपनाया साधना
साधना गुप्ता की शादी 4 जुलाई 1986 को फर्रुखाबाद के एक बिजनेसमैन चंद्रप्रकाश गुप्ता से हुई थी. जिसके बाद 7 जुलाई साल 1987 को उन्होंने बेटे प्रतीक यादव को जन्म दिया. शादी दो साल बाद साधना और चंद्रप्रकाश अलग हो गए और दोनों का तलाक हो गया. साधना गुप्ता ने अपने पहले पति चंद्र प्रकाश गुप्ता को तलाक देने के बाद राजनीति में कदम रखा. इस दौरान उनकी मुलाकात मुलायम सिंह यादव से होने लगी.
मुलायम यादव से बढ़ी नजदीकियां
साल 1987 में पति से अलग होने के बाद मुलायम की जिंदगी में साधना आई. इस बीच दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगीं और मुलायम को प्यार हो गया. साल 1988 में पहली बार मुलायम ने अखिलेश को साधना गुप्ता से मिलवाया. इन सबके बीच, 1989 में मुलायम यूपी के मुख्यमंत्री बन गए. फिर 2003 में, मुलायम सिंह यादव ने पहली बार साधना गुप्ता को सार्वजनिक रूप से अपनी पत्नी का दर्जा दिया.
अपर्णा यादव ने राजनीति में रखा कदम
मुलायम की पहली पत्नी और अखिलेश यादव की मां मालती देवी का उस ही वर्ष में निधन हो गया. साधना गुप्ता को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार करने के लिए अखिलेश यादव अपने पिता से बहुत नाराज थे. फिर साधना गुप्ता की बहू और प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव ने राजनीति में कदम रखा. इसके साथ ही अपर्णा विधानसभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं. अपर्णा यादव फिलहाल बीजेपी में हैं.
ये भी पढ़ें – Sadhana Gupta Death: मुलायम सिंह यादव की पत्नी का निधन, फेफड़ों की समस्या के बाद अस्पताल में हुई थी भर्ती