समाजवादी पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य पर टिप्पणी करना डॉ रोली तिवारी मिश्रा और ऋचा सिंह को भारी पड़ गया। बता दें कि दोनों को ही पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। वहीं बताया जा रहा है कि दोनों ने ही सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस को लेकर दिए गए बयान पर टिप्पणी की थी। जिसके बाद से ही पार्टी रोली तिवारी और ऋचा सिंह को लेकर विचार विमर्श कर रही ती। इसी के चलते दोनों को आज पार्टी से निकाल दिया गया। इस बात की जानकारी समाजवादी पार्टी के ऑफिशियस ट्विटर हैंडल से की गई है।
बता दें कि सपा नेता और विधान पार्षद स्वामी प्रसाद मौर्य ने पिछले महीने एक बयान में श्रीरामचरित मानस की चौपाई को दलितों और महिलाओंके प्रति अपमानजनक बताते हुए इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी, जिसे लेकर उनके खिलाफ संत समाज में खासी नाराजगी व्याप्त है। जिसके बाद सपा नेता रोली तिवारी मिश्रा ने अपने ट्विटर पर स्वाी प्रसाद मौर्य के इसबयान संबंधी एक वीडियो भी ट्वीट किया, जिसमें रोली ने सवाल उठाया था कि 2012 में रोटी कपड़ा सस्ती हो दवा, पढ़ाई मुफ्त हो, इस नारे के साथ अखिलेश यादव यूपीू के मुख्यमंत्री बने थे।क्या ‘मानस का मुद्दा’ लेकर सपा दोबारा सरकार बना पाएगी?
जानिए कौन है ऋचा सिंह
डॉ. ऋचा सिंह इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष हैं। वहीं साल 2022 के विधानसबा चुनाव में ऋचा सिंह ने प्रयागराज से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उनके हाथ जीत नहीं लगी। ऋचा सिंह ने भी स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस के बयान पर सोशल पर जमकर आलोचनाएं की थी. जिसके फलस्वरूप पार्टी ने इन्हें भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है.