SC कोर्ट ने अतीक –अशरफ हत्याकांड में 14 जुलाई तक टाली याचिका , बहन ने की निष्पक्ष जांच की मांग
उत्तर प्रदेश के कुख्यात गेगंस्टर और समाजवादी पार्टी से रहे सासंद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल,2023 को पुलिस हिरासत में आए मीडियाकर्मी बनकर हमलावरों ने गोली से हत्या कर दी थी. जिसके बाद अतीक अहमद की बहन ने sc कोर्ट में याचिका दायर करवाई थी ।
सुप्रीम कोर्ट का बयान
यूपी में हुए माफिया के एनकाउंटर पर उठे सवालों पर 3 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की और कहा कि हम केस की बजाय व्यसथा की खामियों पर सुनवाई करना चाहते है . इस पर यूपी सरकार ने भी अपनी स्टेटस रीपोर्ट कोर्ट में दाखिल करवाई है .जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने याचिका की सुनवाई को 14 जुलाई तक के लिए टाल दिया है .बता दे कि अतीक अशरफ की बहन आयशा नूरी ने कोर्ट में इसांफ की मांग की और निष्पक्षता से जांच करने की मागं की है ।
कौन था अतीक ?
अपराध की दुनिया में सबसे पहले अतीक अहमद का नाम आता है .फिर चाहे वह किसी का मर्डर हो या फिर कोई लूट-पाट , पूरे उत्तर प्रदेश के भीतर अतीक को खौफ बेहद डरवाना था कोई अतीक के खिलाफ केस दर्ज करवाने से भी घबराता था . हर दिन एक नई वारदात सामने आती है, लेकिन जब से योगी सरकार उत्तरप्रदेश में आई है तब से दबंगों और माफियाओं के बुरे दिन शुरू हो गए है। जिसके बाद 15 जुलाई 2023 में यूपी के परयागराज में हमलावरों ने गोलियों से छन्नी करके मौके पर ही मार डाला था.जिसके बाद अतीक की बहन ने सुप्रीम कोर्ट में इसांफ की गुहार लगाई थी .बता दे कि अतीक और उसके भाई के हमलावरों ने उसी दिन खुद को सरेंडर कर दिया था ।