उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है। जहां एक टीचर ने दो का पहाडा़ नहीं सुनाने पर शिक्षक ने संवेदनहीनता की सारी हदें पार कर दी । प्राइमरी स्कूल में शिक्षक ने मासूम बच्चें के हाथ पर ड्रिल मशीन चलाने की कोशिश की। बच्चे की चीख सुनकर एक छात्र ने बोर्ड से स्विच ऑफ कर दिया जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल होने से बच गया। हालांकि फसका हात जख्मी हो गया।
दरअसल, यह पूरी घटना कानपुर के मॉडल प्रेम नगर करे अपर प्राइमरी स्कूल की है। जहां घटना के बाद बच्चों को घर जाने से रोका गया। इसी दौरान स्तानीयो लोगों को जब इस बारे में जानकारी हुई तो उम्होंने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया। उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पीआरवी स्टूडेंट की छुट्टी करा कर वापस लौट गई। वहीं इस घटना के बाद बच्चों में दहशत का मौहाल है।
शिक्षा परिषद के कर्मचारी नेता भी मौके पर पहुंचे
वहीं जब घटना की जानकारी होने पर बेसिक शिक्षा परिषद के कर्मचारी नेता भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कहा कि प्रथमिक विद्यालय में कुछ लोगों को रोजगार की ट्रेनिंग भी दी जाती है। कौशल विकास मिशन के चलते यहां पर तमाम उपकरणों को रखा गया है। 2 का पहाड़ा न सुनाने पर बच्चे को डराने का प्रयास किया जिसके चलते ड्रिल मशीन से उसका हाथ जख्मी हो गया है। उन्होंने मांग की कि प्राथमिक विद्यालय से इस तरह के उपकरणों को हटाया जाए और यहां पर अन्य तरीके के प्रशिक्षण को पूरी तरीके से बंद किया जाए।
कानपुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी सुजीत कुमार सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा. घटना कानपुर के प्रेमनगर की है। हमने क्षेत्र के संबंधित शिक्षा अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। इस पुर ेघटनाक्रम की जांच के लिए एक कमेटी गठन किया गया है। प्रेमनगर व शास्त्रीनगर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मामले की जांच कर रिपोर्ट भेजेंगे। जो भी दोषी पाया जाएगा उसे दंडात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।”