Supreme Court On Agnipath Scheme: देशभर में अग्निपथ स्कीम को लेकर लंबे समय तक बवाल मचा था, जिसको लेकर देश के कई हिस्सों में याचिका दायर की गई थी। देशभर में दायर इन यचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने आज बड़ा फैसला सुनाया है।
सुप्रीम कोर्ट ने आज देशभर में अग्निपथ स्कीम को लेकर दायर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कहा कि सभी याचिकाओं की सुनवाई दिल्ली हाईकोर्ट करेगा। सुप्रीम कोर्ट में सेना भर्ती को रद्द करने जैसी मांगों को लेकर तीन याचिकाएं दाखिल की गई थीं। इन याचिकाओं पर सुनवाई करने से पहले सुप्रीम कोर्ट को जानकारी मिली कि पटना से लेकर केरल तक कुल 5 हाईकोर्ट में याचिकाएं लंबित हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश
सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला (Supreme Court On Agnipath Scheme) लेते हुए अपने पास लंबित इस मामलों को दिल्ली हाईकोर्ट ट्रांसफर कर दिया है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस मामले को लेकर दायर सभी याचिकाओं की सुनवाई भी दिल्ली हाईकोर्ट भेजी जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर भविष्य में सेना में भर्ती योजना को लेकर कोई भी मामला सामने आता है तो उसे दिल्ली हाईकोर्ट भेजा जाएगा।फिलहाल इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट कब सुनवाई करेगा, इसकी कोई भी समय-सीमा तय नहीं है।